current AffairsNews
Global Freshwater Crisis: पृथ्वी पर ताजे पानी का संकट- एक वैश्विक अध्ययन का चौंकाने वाला खुलासा
Global Freshwater Crisis
newslive24x7.com, 12 August, 2025: क्या आपने कभी सोचा है कि पृथ्वी पर ताजे पानी की कमी की रफ्तार कितनी तेज है? हाल ही में हुए एक वैज्ञानिक अध्ययन ने इस विषय पर कुछ ऐसे चौंकाने वाले तथ्य सामने रखे हैं जो हमें गंभीर रूप से सोचने पर मजबूर करते हैं। नासा के उपग्रह डेटा पर आधारित इस अध्ययन से पता चला है कि पिछले 22 वर्षों में दुनिया के 101 देशों में ताजे पानी की उपलब्धता में भारी गिरावट आई है, जो खाद्य उत्पादन के लिए भारी चुनौतियों और संघर्ष व अस्थिरता के बढ़ते जोखिम को दर्शाता है।













