ElectionFeaturedNewsPoliticsUncategorizedUttarakhand

Lok Sabha Election 2024 : जानिए उत्तराखंड में किस सीट पर हैं सबसे ज्यादा First Time Voters

सहसपुर क्षेत्र में 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक 3667

देहरादून। न्यूज लाइव

लोकसभा चुनाव 2014 में उत्तराखंड में पांच सीटों पर 18 से 19 साल की आयु के फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 1,48,090 है, जिनमें 81509 पुरुष एवं 66572 महिला मतदाता हैं तथा 9 मतदाता थर्ड जेंडर हैं।

लोकसभा के लिए पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं की सबसे अधिक संख्या हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में 32,954 है, इसके बाद नैनीताल ऊधमसिंह नगर क्षेत्र 31,340 दूसरे नंबर पर है। इन युवा मतदाताओं की सबसे कम संख्या 24,200 अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र में है।

वहीं, टिहरी गढ़वाल सीट के अंतर्गत आने वाली सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या राज्य के अन्य किसी विधानसभा क्षेत्र की तुलना में सबसे अधिक 3667 है। अल्मोड़ा के तहत सल्ट विधानसभा क्षेत्र में यह संख्या सबसे कम 1130 है।

अगर हम 18 से 19 साल आयु के पुरुष मतदाताओं की बात करें तो इनकी सबसे ज्यादा संख्या सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में 1878 और सबसे कम सल्ट विधानसभा क्षेत्र में 646 है। इस आयु वर्ग में सबसे अधिक महिला मतदाता 1406 डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में है, वहीं सबसे कम संख्या 484 सल्ट विधानसभा क्षेत्र में है।

18 से 19 साल आयु के एक हजार से कम पुरुष मतदाताओं वाले विधानसभा क्षेत्रों में टिहरी लोकसभा सीट के घनसाली, प्रतापनगर, टिहरी, राजपुर रोड, देहरादून कैंट, गढ़वाल सीट के देवप्रयाग, लैंसडौन, चौबट्टाखाल( 1000), अल्मोड़ा के धारचूला, डीडीहाट, गंगोलीहाट, सल्ट, रानीखेत, सोमेश्वर, अल्मोड़ा, जागेश्वर तथा नैनीताल ऊधमसिंह सीट के नैनीताल और नानकमत्ता तथा हरिद्वार सीट पर लक्सर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

18 से 19 साल आयु के एक हजार से कम महिला मतदाताओं वाले विधानसभा क्षेत्रों में टिहरी सीट के यमुनोत्री, गंगोत्री, घनसाली, प्रतापनगर, टिहरी, राजपुर रोड, देहरादून कैंट, मसूरी, गढ़वाल सीट के थराली, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, यमकेश्वर, पौड़ी, चौबट्टाखाल, लैंसडौन, अल्मोड़ा सीट के धारचूला, डीडीहाट, पिथौरागढ़, गंगोलीहाट, कपकोट, सल्ट, रानीखेत, सोमेश्वर, अल्मोड़ा, जागेश्वर, चंपावत, नैनीताल ऊधमसिंह नगर सीट के लालकुआं, भीमताल, नैनीताल, बाजपुर, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा, हरिद्वार सीट के ऋषिकेश, हरिद्वार, ज्वालापुर, अल्मोड़ा. रुड़की, खानपुर व लक्सर शामिल हैं।

अधिक जानकारी के लिए देखें- PC wise Polling Stations & Electors Details (28.03.2024)

Contact Us:

Rajesh Pandey

उत्तराखंड के देहरादून जिला अंतर्गत डोईवाला नगर पालिका का रहने वाला हूं। 1996 से पत्रकारिता का छात्र हूं। हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश आज भी जारी है। लगभग 20 साल हिन्दी समाचार पत्रों अमर उजाला, दैनिक जागरण व हिन्दुस्तान में नौकरी की, जिनमें रिपोर्टिंग और एडिटिंग की जिम्मेदारी संभाली। बच्चों सहित हर आयु वर्ग के लिए सौ से अधिक कहानियां एवं कविताएं लिखी हैं। स्कूलों एवं संस्थाओं के माध्यम से बच्चों के बीच जाकर उनको कहानियां सुनाने का सिलसिला आज भी जारी है। बच्चों को कहानियां सुनाने, उनसे बातें करने, कुछ उनको सुनने और कुछ अपनी सुनाना पसंद है। रुद्रप्रयाग के खड़पतियाखाल स्थित मानव भारती संस्था की पहल सामुदायिक रेडियो ‘रेडियो केदार’ के लिए काम करने के दौरान पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। सामुदायिक जुड़ाव के लिए गांवों में जाकर लोगों से संवाद करना, विभिन्न मुद्दों पर उनको जागरूक करना, कुछ अपनी कहना और बहुत सारी बातें उनकी सुनना अच्छा लगता है। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम के स्वच्छता का संदेश देने की पहल की। छह माह ढालवाला, जिला टिहरी गढ़वाल स्थित रेडियो ऋषिकेश में सेवाएं प्रदान कीं। बाकी जिंदगी की जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक और एलएलबी संपर्क कर सकते हैं: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला जिला- देहरादून, उत्तराखंड-248140 राजेश पांडेय Email: rajeshpandeydw@gmail.com Phone: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button