Lok Sabha Election 2024 : जानिए उत्तराखंड में किस सीट पर हैं सबसे ज्यादा First Time Voters
सहसपुर क्षेत्र में 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक 3667
देहरादून। न्यूज लाइव
लोकसभा चुनाव 2014 में उत्तराखंड में पांच सीटों पर 18 से 19 साल की आयु के फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 1,48,090 है, जिनमें 81509 पुरुष एवं 66572 महिला मतदाता हैं तथा 9 मतदाता थर्ड जेंडर हैं।
लोकसभा के लिए पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं की सबसे अधिक संख्या हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में 32,954 है, इसके बाद नैनीताल ऊधमसिंह नगर क्षेत्र 31,340 दूसरे नंबर पर है। इन युवा मतदाताओं की सबसे कम संख्या 24,200 अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र में है।
वहीं, टिहरी गढ़वाल सीट के अंतर्गत आने वाली सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या राज्य के अन्य किसी विधानसभा क्षेत्र की तुलना में सबसे अधिक 3667 है। अल्मोड़ा के तहत सल्ट विधानसभा क्षेत्र में यह संख्या सबसे कम 1130 है।
अगर हम 18 से 19 साल आयु के पुरुष मतदाताओं की बात करें तो इनकी सबसे ज्यादा संख्या सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में 1878 और सबसे कम सल्ट विधानसभा क्षेत्र में 646 है। इस आयु वर्ग में सबसे अधिक महिला मतदाता 1406 डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में है, वहीं सबसे कम संख्या 484 सल्ट विधानसभा क्षेत्र में है।
18 से 19 साल आयु के एक हजार से कम पुरुष मतदाताओं वाले विधानसभा क्षेत्रों में टिहरी लोकसभा सीट के घनसाली, प्रतापनगर, टिहरी, राजपुर रोड, देहरादून कैंट, गढ़वाल सीट के देवप्रयाग, लैंसडौन, चौबट्टाखाल( 1000), अल्मोड़ा के धारचूला, डीडीहाट, गंगोलीहाट, सल्ट, रानीखेत, सोमेश्वर, अल्मोड़ा, जागेश्वर तथा नैनीताल ऊधमसिंह सीट के नैनीताल और नानकमत्ता तथा हरिद्वार सीट पर लक्सर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
18 से 19 साल आयु के एक हजार से कम महिला मतदाताओं वाले विधानसभा क्षेत्रों में टिहरी सीट के यमुनोत्री, गंगोत्री, घनसाली, प्रतापनगर, टिहरी, राजपुर रोड, देहरादून कैंट, मसूरी, गढ़वाल सीट के थराली, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, यमकेश्वर, पौड़ी, चौबट्टाखाल, लैंसडौन, अल्मोड़ा सीट के धारचूला, डीडीहाट, पिथौरागढ़, गंगोलीहाट, कपकोट, सल्ट, रानीखेत, सोमेश्वर, अल्मोड़ा, जागेश्वर, चंपावत, नैनीताल ऊधमसिंह नगर सीट के लालकुआं, भीमताल, नैनीताल, बाजपुर, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा, हरिद्वार सीट के ऋषिकेश, हरिद्वार, ज्वालापुर, अल्मोड़ा. रुड़की, खानपुर व लक्सर शामिल हैं।
अधिक जानकारी के लिए देखें- PC wise Polling Stations & Electors Details (28.03.2024)
Contact Us:
- www.newslive24x7.com
- Dugdugi Blogs I Agriculture News I Health News I Career News
- Phone No.: 9760097344
- E-mail : newslive2019@gmail.com
- Youtube- Dugdugi Rajesh
- Facebook- Rajesh Pandey