
शैक्षणिक भ्रमणः शिक्षा मंत्री ने विभाग की टीम के साथ समझा लक्षद्वीप का एजुकेशन सिस्टम
अगत्ती द्वीप के विद्यालयों की शैक्षणिक प्रणाली, शिक्षण पद्धति और बुनियादी ढांचे की जानकारी ली
देहरादून। 19 मार्च 2025
विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत विभागीय टीम के साथ लक्षद्वीप के चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर है। बुधवार को पहले दिन उन्होंने अगत्ती द्वीप (Agatti Island) के विद्यालयों की शैक्षणिक प्रणाली, शिक्षण पद्धति और बुनियादी ढांचे को देखा।
उन्होंने विद्यालयों में जाकर प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों से संवाद कर शिक्षा की गुणवत्ता एवं नवाचार पर विस्तृत चर्चा की। छात्र-छात्राओं से मिलकर उनके पठन-पाठन को लेकर वार्तालाप किया।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के तहत लक्षद्वीप के शैक्षणिक भ्रमण पर गए विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि 22 मार्च तक लक्षद्वीप के दौरे पर हैं। विभागीय टीम के साथ लक्षद्वीप के शिक्षा मॉडल का अवलोकन कर शिक्षा में नवाचार, शैक्षिक तकनीकी, शिक्षक प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन प्रणाली को समझेंगे।
पहले दिन उन्होंने अगत्ती द्वीप के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं राजकीय जूनियर बेसिक स्कूल का भ्रमण किया। जहां प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों से मिलकर विद्यालयों में लागू शैक्षणिक प्रणाली, शिक्षण पद्धति, पाठ्यक्रम, बुनियादी ढांचे सहित विद्यालयों में संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।
इसके अलावा, उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनके पठन-पाठन व शैक्षिक गतिविधियों के बारे में जाना।
डॉ. रावत ने बताया कि लक्षद्वीप का शिक्षा मॉडल पर्यावरणीय संवेदनशीलता और सामुदायिक भागीदारी के दृष्टिकोण से प्रेरणादायक है।
उन्होंने यहां की शिक्षा प्रणाली में तकनीक उपयोग और स्थानीय संसाधनों के बेहतर समन्वय की सराहना की और कहा कि यहां के शिक्षा मॉडल के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं को उत्तराखंड की शिक्षा नीति में शामिल करने पर विचार किया जाएगा।
डॉ. रावत ने कहा कि यह शैक्षणिक भ्रमण उत्तराखंड और लक्षद्वीप के बीच शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देगा, जिससे प्रदेश की शिक्षा प्रणाली को और सुदृढ़ किया जा सकेगा।
इस शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालयी शिक्षा सचिव रविनाथ रमन, निदेशक एससीईआरटी अजय नौरियाल, अपर निदेशक पदमेन्द्र सकलानी, मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर गजेन्द्र सिंह सोन, स्टाफ ऑफिसर एसएमएसए भगवती प्रसाद मंदोली, प्रवक्ता एससीईआरटी भुवनेश्वर प्रसाद पंत तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बागेश्वर के प्रधानाध्यापक ख्याली दत्त शर्मा आदि विभागीय अधिकारी भी शामिल हैं।