देहरादून। न्यूज लाइव ब्यूरो
जिलाधिकारी सविन बंसल जिले की कमान संभालने के दूसरे दिन शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे निजी वाहन से कोरोनेशन चिकित्साालय पहुंचे और आम नागरिक की तरह लाइन में लगकर ओपीडी पर्चा बनवाया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भनक लगे बिना ही अस्पताल की व्यवस्थाएं जांचीं।
अस्पताल के अधिकारियों को जिलाधिकारी के अस्पताल में होने की जानकारी मिली तो सम्बन्धित अधिकारी करीब दस बजे चिकित्सालय पहुंच गए। सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने मानक के अनुरूप सफाई व्यवस्था बनाए रखने तथा स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अस्पताल में मरीजों एवं तीमारदारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इस बात को गंभीरता से लेने को कहा।
जिलाधिकारी ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि चिकित्सालय में दवा के कांउटर बढ़ाए जाएं। चिकित्सालय में सुविधा बढ़ाने के लिए प्रस्ताव देने को कहा।स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने तथा शौचालय आदि में सफाई व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में उपलब्ध सभी व्यवस्थाओं, सुविधाओं का निरीक्षण किया। वार्डों में भर्ती रोगियों के हाल-चाल पूछे। उपलब्ध चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने निक्कू, सामान्य वार्ड, ओ.टी, डेंगू वार्ड, आईसीयू, इमरजेंसी का निरीक्षण किया।
उन्होंने भर्ती रोगियों को भर्ती के समय, चिकित्सकों की उपस्थिति एवं औषधियां दिए जाने की जानकारी ली तथा मरीजों से पूछा, चिकित्सक बाहर से दवा तो नही लिख रहे हैं।
जिलाधिकारी ने उपस्थित स्टाफ से उनकी समस्याएं भी जानीं। ओटी निरीक्षण के दौरान उन्होंने आपरेशन थिएटर में उपकरणों की जानकारी लेते हुए, अतिरिक्त उपकरणों के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय को निर्देश दिए चिकित्सालय व्यवस्थाओं की निरंतर निगरानी करते हुए उसमें सुधार किए जाएं। आशा हेल्पलाइन डेस्क पर नियमित रूप से कार्मिक की उपस्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जयभारत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय जैन, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक वीएस चौहान, सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी बी.सी नेगी, पीआरओ कोरोनेशन प्रमोद पंवार आदि उपस्थित रहे। – इनपुट कार्यालय जिला सूचना अधिकारी देहरादून