
Dehradun ISBT traffic management: देहरादून ISBT का निरीक्षण किया डीएम ने, पुलिस चौकी होगी शिफ्ट
निकासी गेट पर अवैध निर्माण ध्वस्त, अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश
Dehradun ISBT traffic management: देहरादून, 22 दिसम्बर 2025: देहरादून के अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) क्षेत्र में वर्षों से जारी अव्यवस्था और जाम की समस्या को खत्म करने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने मोर्चा संभाल लिया है। सोमवार को स्थलीय निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौके पर ही अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए।
निरीक्षण के दौरान सबसे बड़ी लापरवाही दिल्ली जाने वाली बसों के निकासी गेट पर मिली, जो बंद पाया गया। पूर्व में निर्देश दिए जाने के बावजूद गेट न खुलने पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई और संबंधित एआरएम (ARM) के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने एमडीडीए को तत्काल गेट खोलने और वहां बने निर्माणों को ध्वस्त करने का आदेश दिया ताकि बसों की निकासी सुचारू हो सके।
Dehradun ISBT traffic management: ISBT क्षेत्र मास्टर प्लान: क्या-क्या बदलेगा?
जिलाधिकारी ने यातायात को व्यवस्थित करने के लिए कई बड़े बदलावों की रूपरेखा तैयार की है:
-
पुलिस चौकी होगी शिफ्ट: निकासी गेट के पास स्थित पुलिस चौकी को अब दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाएगा ताकि यातायात में बाधा न आए।
-
अवैध कट होंगे बंद: फ्लाईओवर के नीचे बने खतरनाक और अवैध कटों को बंद कर सुरक्षित ‘क्रॉसओवर’ बनाए जाएंगे।
-
स्मार्ट पार्किंग: फ्लाईओवर के नीचे व्यवस्थित कलर-कोड पार्किंग विकसित की जाएगी।
-
टाइल्स पार्किंग: हरिद्वार बाईपास रोड के किनारे खाली जगह पर टाइल्स लगाकर पार्किंग बनाई जाएगी। इसके लिए डीएम ने मौके पर ही नेशनल हाईवे (NH) को बजट की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
Dehradun ISBT traffic management:अतिक्रमण और अवैध पार्किंग पर ‘जीरो टॉलरेंस’
डीएम ने स्पष्ट कर दिया है कि आईएसबीटी क्षेत्र में किसी भी तरह का अतिक्रमण या यातायात बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरटीओ (RTO) को निर्देश दिए गए हैं कि सड़क किनारे खड़े अवैध वाहनों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।
“आईएसबीटी क्षेत्र शहर का प्रवेश द्वार है, यहाँ अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं होगी। लापरवाही मिलने पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर कठोर दंड दिया जाएगा।” – सविन बंसल, जिलाधिकारी, देहरादून












