agricultureDoiwala NewsUttarakhand

Jamrani and Song Dam Projects: पांच साल में बन जाएगी सौंग बांध परियोजना, साढ़े तीन किमी. लंबी झील पर होगा पर्यटन

सौंग और जमरानी योजनाओं पर तेजी के निर्देश दिए मुख्यमंत्री धामी ने

Jamrani and Song Dam Projects: देहरादून, 27 जून, 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को अपने आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को जमरानी बांध बहुद्देशीय परियोजना और सौंग बांध पेयजल परियोजना के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि परियोजनाओं के तहत होने वाले कार्यों को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाए।

जमरानी बांध परियोजना: समय से पहले पूरा करने का लक्ष्य

लगभग ₹3808 करोड़ की लागत वाली जमरानी बांध परियोजना को जून 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे दिसम्बर 2028 तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इस महत्वाकांक्षी परियोजना में निम्नलिखित कार्य शामिल हैं:

  • 150.6 मीटर ऊंचे बांध का निर्माण।
  • 42.92 किलोमीटर लंबी नहर का पुनर्निर्माण।
  • 21.25 किलोमीटर लंबी नई नहर का निर्माण।

यह परियोजना हल्द्वानी शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों की भविष्य की लगभग 10.50 लाख आबादी के लिए 117 एम.एल.डी. पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी। इसके अतिरिक्त, इस परियोजना से बनने वाली 9 किलोमीटर लंबी झील एक नए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगी और लगभग 57 हजार हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचन क्षमता का सृजन होगा।

Also Read: सौंग बांध पेयजल परियोजना के लिए जल्द शुरू होगी विस्थापन की कार्रवाई

सौंग बांध परियोजना: देहरादून को मिलेगा पेयजल

मुख्यमंत्री ने लगभग ₹2492 करोड़ की लागत वाली सौंग बांध परियोजना को भी निर्धारित अवधि मार्च 2030 से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। इस परियोजना के तहत किए जाने वाले प्रमुख कार्य इस प्रकार हैं:

  • 130.60 मीटर ऊंचे बांध का निर्माण।
  • 1.5 मीटर व्यास की 14.70 किलोमीटर लंबी जल वहन प्रणाली का निर्माण।
  • 85 किलोमीटर जल वितरण प्रणाली का निर्माण।
  • 150 एम.एल.डी. जल शोधन संयंत्र का निर्माण।

यह परियोजना भविष्य में देहरादून शहर और उपनगरीय क्षेत्रों की वर्ष 2053 तक अनुमानित लगभग 10.65 लाख की जनसंख्या के लिए 150 एम.एल.डी. ग्रेविटी से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करेगी। इस बांध निर्माण से बनने वाली 3.5 किलोमीटर लंबी झील को भी एक नए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव एस.एन. पांडेय, युगल किशोर पंत, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमान और अपर सचिव बंशीधर तिवारी उपस्थित थे।

Rajesh Pandey

newslive24x7.com टीम के सदस्य राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून के निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। जीवन का मंत्र- बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button