Uttarakhand: दस अगस्त को होगी बेसिक शिक्षकों की काउंसिलिंग
14 अगस्त से जनपदों में वितरित किए जाएंगे नियुक्ति पत्रः शिक्षा मंत्री
Counseling of basic teachers will be held on 10th August
देहरादून। न्यूज लाइव ब्यूरो
उत्तराखंड में प्राथमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रत्येक जनपद में आगामी दस अगस्त को बेसिक शिक्षकों की काउंसिलिंग की जाएगी, जबकि 14 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का शुभारंभ करेंगे। समारोह में जनपदों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा को अपने-अपने जनपदों में भर्ती प्रक्रिया के तहत काउंसलिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में बेसिक शिक्षकों की तैनाती कर दी जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में प्रथम चरण में बेसिक शिक्षकों के 2906 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिनमें पौड़ी जनपद 298, चमोली 446, रुद्रप्रयाग 182, टिहरी 315, उत्तरकाशी 211, देहरादून 41, हरिद्वार 184, नैनीताल 190, अल्मोड़ा 142, बागेश्वर 187, चम्पावत 75, पिथौरागढ़ 326 तथा ऊधमसिंहनगर में 309 पद शामिल है। उन्होने बताया कि उक्त पदों पर बेसिक शिक्षक नियुक्ति होने से दूरस्थ व दुर्गम क्षेत्र के विद्यालयों में पठन-पाठन सुचारू हो सकेगा।