17 जनवरी से कांग्रेस निकालेगी “अंकिता भंडारी को न्याय दो यात्रा”
प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के स्वागत की तैयारियों में जुटी कांग्रेस
डोईवाला। परवादून जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में 15 जनवरी को नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी सुश्री कुमारी शैलजा के उत्तराखंड आगमन की तैयारियों पर चर्चा की गई। साथ ही, परवादून जिला कांग्रेस संगठन के विस्तार पर कार्यकर्ताओं ने अपनी राय व्यक्त की। बैठक में बताया गया, मणिपुर से शुरू होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में 17 जनवरी से 19 जनवरी 2024 तक डोईवाला और ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्रों में “अंकिता भंडारी को न्याय दो यात्रा” निकाली जाएगी।
डोईवाला के गन्ना समिति कार्यालय स्थित किसान भवन में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि प्रदेश प्रभारी सुश्री कुमारी शैलजा के आगमन की व्यापक तैयारियां की गई हैं। 15 जनवरी को डोईवाला चौक पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे। सुश्री कुमारी शैलजा के प्रदेश प्रभारी नियुक्त होने से कांग्रेस संगठन को उत्तराखंड में युवा नेतृत्व मिला है। उनकी नियुक्ति से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक बार फिर ऊर्जा का संचार हुआ है।
पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी ने कहा, सुश्री कुमारी शैलजा उत्तराखंड से भलीभांति परिचित हैं। उनकी नियुक्ति से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने लोक सभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने और नये वोटरों को मतदाता सूची से जोड़ने के अभियान में सहयोग देने पर जोर दिया।
डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा, 15 जनवरी को प्रदेश प्रभारी के स्वागत कार्यक्रम को लेकर वार्ड एवं बूथ स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। उस दिन बड़ी संख्या में कार्यकर्ता डोईवाला चौक पर उपस्थित रहेंगे।
डोईवाला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, ग्रामीण क्षेत्रों से भी कार्यकर्ता स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे। 14 जनवरी को इस संबंध में रानीपोखरी और थानो मंडलम् की बैठक रानीपोखरी में बुलाई गई है।
लच्छीवाला ब्लॉक अध्यक्ष गौरव मल्होत्रा ने डोईवाला नगर पालिका के चुनाव की तैयारियों पर जोर देते हुए कहा, कांग्रेस कार्यकर्ता हमेशा से क्षेत्र के मुद्दों को उठाते रहे हैं। उन्होंने घर-घर जनसंपर्क अभियान की बात कही।
बैठक में चांदमारी रोड निवासी महिपाल रावत को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई गई।
बैठक में जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी, डोईवाला नगर अध्यक्ष करतार नेगी, डोईवाला ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल रज्जाक, हाजी मीर हसन, प्रदेश सचिव सागर मनवाल, लच्छीवाला ब्लॉक अध्यक्ष गौरव मल्होत्रा, थानो मंडलम् अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, माजरी मंडलम् अध्यक्ष तेज पाल सिंह, कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष सुनील बर्मन, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रंजीत सिंह, जिला महासचिव गजेंद्र विक्रम शाही, डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर, रानीपोखरी मंडलम् उपाध्यक्ष अफसाना, राहुल सैनी, कमल अरोड़ा, देवराज सावन, आशिक अली, बलविंद्र सिंह, भारत भूषण कौशल, अब्दुल कादिर, अकरम अली, संजय खत्री, एनएसयूआई प्रवक्ता आरिफ अली, शाकिर हुसैन, पूर्व नगर अध्यक्ष सुनील सैनी, अमित सैनी, सुमित कौशल, संजीव भट्ट, मो. मोहसिन, मो. कैफ, मो. उस्मान, शाहरूख, इलियास अली, सुखबीर सिंह, सूरज भट्ट, महिपाल रावत, साहिल अली आदि उपस्थित रहे।