
Khalsa Furniture
खालसा फर्नीचर मार्टः घुण न लगने की दस साल की गारंटी
लगभग 40 साल से ग्राहक सेवा में समर्पित खालसा फर्नीचर मार्ट फर्नीचर की गुणवत्ता पर खरा उतरता है। खालसा फर्नीचर मार्ट के निदेशक सुरेंद्र सिंह खालसा का कहना है कि फर्नीचर में घुण नहीं लगेगा। इसके लिए हम दस साल की गारंटी देते हैं।
उनका कहना है कि खालसा फर्नीचर ने अपनी बेहतर ग्राहक सेवा और विश्वास को बरकरार रखा है। यही वजह है कि खालसा फर्नीचर मार्ट ब्रांड के रूप में स्थापित हो गया है। उन्होंने बताया कि आईएसओ-9001 से प्रमाणित खालसा फर्नीचर मार्ट ने गुणवत्ता की बदौलत ग्राहकों का स्नेह हासिल किया है।
डिजाइन के मामले में उनका कहना है कि हमारे यहां से आप मनचाहे डिजाइन का फर्नीचर तैयार करा सकते हैं। आप किसी भी डिजाइन के फर्नीचर की फोटो ले आइए और फिर उसी तरह का फर्नीचर ले जाइए। हमारे पास कुशल कारीगर हैं, जिनका फर्नीचर निर्माण में वर्षों का अनुभव है।