
जीपीएस माजरी ग्रांट फर्स्ट के बच्चों ने सीखा, कैसे बनाएं फूड एवं हर्बल रंग
छात्र छात्राओं को आरारोट, गेंदा, गुलाब व पलाश के फूलों, चुकंदर आदि का रंग बनाने में प्रयोग सिखाया गया
डोईवाला। 13 मार्च. 2025
पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय माजरी ग्रांट 1 में अध्ययन कर रहे छात्र -छात्रों को विभिन्न प्रकार वस्तुओं से रंग बनाना सिखाया गया। बच्चों को फूड कलर व हर्बल कलर से होली मनाने के लिए प्रेरित किया गया।
विद्यालय के शिक्षक नरेंद्र सागर ने बताया कि बुधवार को छात्र छात्राओं को आरारोट, गेंदा, गुलाब व पलाश के फूलों, चुकंदर आदि का रंग बनाने में प्रयोग सिखाया गया।
उनको बताया गया कि हम हर्बल एवं सब्जियों से बने रंगों का इस्तेमाल करके अपने तथा दूसरों के शरीर क़ी सुरक्षा करते हुए होली मना सकते हैं, जिससे किसी भीं प्रकार क़ी एलर्जी और स्किन संबंधी रोग नहीं होंगे।
इस दौरान छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के फूलों को लेकर आरारोट के साथ अच्छे से मिलाकर विभिन्न रंग बनाने सिखाए गए। चुकंदर को कद्दूकस करके आरारोट के साथ अच्छी तरह से मिक्स करके रंग बनाए जा सकते हैं, इससे बच्चे भविष्य के लिए हर्बल रंग बनाना सीख जाएंगे और सुरक्षित होली मनाएंगे।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका नीरा देवी, प्रीति रावत, उपमा शर्मा, शशि बाला, गौरव एवं विकास का योगदान सराहनीय रहा।