News

हम कोरोना को परास्त करने के लिए प्रतिबद्धः मुख्यमंत्री

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि भारत एवं उत्तराखंड कोरोना को परास्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कोरोना वायरस महामारी को रोकने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन एवं चिकित्सा विशेषज्ञों से सलाह लेते हुए हमारी सरकार ने अनेक प्रभावी कदम उठाए हैं। कोरोना वायरस आज जब सम्पूर्ण मानव जाति के समक्ष एक अति गम्भीर चुनौती है। कोरोना वायरस ने शक्तिशाली एवं सम्पन्न राष्ट्रों को झकझोर दिया है। अधिकारी लगातार स्थिति पर निगाह रख रहे है। इस महामारी से लड़ने के प्रयास में उत्तराखंड भारत के अग्रणी राज्यों में से एक है। बुधवार को विधानसभा में अपने अभिभाषण में मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ राज्य के प्रयासों की जानकारी दी।
 
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य टास्क फोर्स
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन प्रयासों के अन्तर्गत एपिडेमिक डिजीज कन्ट्रोल एक्ट-1897 के प्राविधानों के अन्तर्गत COVID-19 रेगुलेशन राज्य में लागू किया गया तथा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य टास्क फोर्स का गठन किया गया है। साथ ही, मंत्रिमंडल की दो आपात बैठकें, इसी चुनौती से निपटने हेतु की जा चुकी हैं।
 
भारत नेपाल सीमा पर 55109 की स्क्रीनिंग 
राज्य में संक्रमण की संभावना को देखते हुए भारत नेपाल सीमा की समस्त चौकियों में जनपद चम्पावत के बनबसा व टनकपुर में, जनपद पिथौरागढ के धारचूला, बलुवाकोट, जौलजीवी, बालाघाट व ड्यूरा में तथा जनपद उधमसिंह नगर के खटीमा से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। अब तक उक्त जगहों पर 55109 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है, जिसमें कोई भी कोरोना संक्रमण संदिग्ध नहीं मिला है। प्रत्येक स्क्रीनिंग प्वाइंट पर मेडिकल टीम, एम्बुलेंस, इन्फ्रारेड थर्मामीटर की व्यवस्था की गई है। वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय सीमा को सील कर दिया गया है।
राज्य में एयरपोर्ट अथॉरिटी से समन्वय करते हुए देहरादून, पन्तनगर व पिथौरागढ़ एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम 50016 यात्रियों स्क्रीनिंग कर चुकी है। जिसमे कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण वाला कोई भी व्यक्ति नहीं पाया गया। वर्तमान में घरेलू उड़ाने भी पूर्णतः बन्द कर दी गयी है। 31 दिसम्बर 2019 के बाद से चीन व अन्य प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की सूची समय-समय पर भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को प्रदान की जा रही है, वर्तमान तक 2082 लोगों की सूची प्राप्त की गई है, व इन सभी की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जा चुकी है। उक्त सूची में से 628 लोग 28 दिन की निगरानी अवधि पूर्ण कर चुके हैं। 131 लोग राज्य से बाहर जा चुके हैं तथा अब तक 1323 लोग निगरानी अवधि (1244 घर में व 79 चिकित्सालय में) पर हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के आने का प्रमुख मार्ग राज्य में नये व्यक्तियों का आवागमन ही है, इसलिए सभी घरेलू तथा अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटकों का 20 मार्च, 2020 से अग्रिम आदेशों तक प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। भीड़ को रोकने के लिए सभी स्कूल, कालेज, सिनेमा हाल, मॉल आदि 31 मार्च 2020 तक बन्द किए जा चुके हैं तथा भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में यह अवधि बढ़ा दी गई है।
 
राज्य कैबिनेट से 50 करोड़, सीएम सहायता कोष से दस करोड़ की मदद
उत्तराखंड ने 31 मार्च, 2020 तक लॉक डाउन घोषित किया था, जो कि एक अग्रणी पहल थी, एवं भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में यह अवधि भी बढ़ा दी गयी है। जनपदों द्वारा इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जा है। नॉन एसेन्शियल सर्विस में वर्क फ्रॉम होम के आदेश जारी किये जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं उपचार के लिए राज्य कैबिनेट ने 50 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की
है तथा मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी 10 करोड़ की धनराशि तत्काल उपलब्ध कराई गई है।
राज्य व जिला स्तर रेपिड रेस्पांस टीमें 
राज्य एव जनपद स्तर पर रेपिड रेस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है तथा ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर एएनएम व आशा कार्यकर्ता तथा ग्राम प्रधान व ग्राम स्तरीय समिति के माध्यम से जन जागरूकता व प्रचार प्रसार किया जा रहा है। लाॅक डाउन की अवधि में आवश्यक सेवाओं एवं सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।
 
गैरपंजीकृत श्रमिकों के लिए सीएम राहत कोष से 30 करोड़
निम्न आयवर्ग को दिक्कत न हो, इसीलिए सरकार ईएसआई. में पंजीकत श्रमिकों को ₹ 1000 प्रतिमाह वितरित कर रही है। राज्य में ऐसे श्रमिक हैं, जो पंजीकृत नहीं है उनको मूलभूत खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 30 करोड़ की धनराशि निर्गत की गई है। यह सब प्रयास इसलिए की जा रहें है ताकि इस लॉकडाउन अवधि में कोई भी गरीब परिवार खाद्यान से वंचित न रहे।
 
कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों को निशुल्क उपचार
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन प्रयासों में पुलिस विभाग एवं एसडीआरएफ का सहयोग लिया जा रहा है तथा अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी किया जा रहा है। सभी सम्भावित कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों का उपचार निशुल्क किया जा रहा है।
 
प्रभावी समन्वय और हेल्प के लिए कंट्रोल रूम व टोल फ्री हेल्प लाइन
प्रभावी समन्वय, त्वरित कार्यवाही, जानकारी एवं मार्गदर्शन के लिए राज्य स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की गई है। सभी संचार माध्यमों के द्वारा COVID-19 के संक्रमण से बचने हेतु सलाह जारी की जा चुकी है तथा निरन्तर सलाह प्रसारित की जा रही है। इसी प्रयोजन के लिए समर्पित टोल फ्री हेल्पलाइन नं. 104 अथवा दूरभाष नम्बर 0135-2609500 है। इसके अतिरिक्त राज्य स्तर पर हेल्पलाइन के माध्यम से भी सम्पर्क साधकर दैनिक स्वास्थ्य निगरानी की जा रही है।
सभी जिलों में आइसोलेशन वार्ड
इसके साथ-साथ समस्त जनपदों में आइसोलेशन फैसिलिटी व संस्थागत क्वारेंटाइन की व्यवस्था की गई है। समस्त प्रमुख चिकित्सालयों व मेडिकल कालेज संस्थानो में पृथक से आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई है तथा वर्तमान में 933 आइसोलेशन बेड विभिन्न चिकित्सालयों मे कोरोना वायरस के लिए आरक्षित है। इसके साथ-साथ समस्त जनपदों में संस्थागत क्वारेंटाइन के लिए 1384 बेड की व्यवस्था की गई है।
 
मेडिकल कालेजों को आरक्षित किया
दून मेडिकल कालेज में Flu OPD तथा COVID-19 की secondary और tertiary सेवाओं के लिए समर्पित किया गया है। राजकीय दून मेडिकल कालेज, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज तथा अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को मुख्य रूप से कोरोना उपचार के लिए आरक्षित रखा जाने का प्रस्ताव कैबिनेट ने अनुमोदित किया है।  इन काॅलेजों में प्रोक्योरमेन्ट, मानव संसाधन समन्वय, लॉजिस्टिक, कानून व्यवस्था आदि कार्य संचालन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की जा रही है, जिससे उक्त कालेजों का समस्त चिकित्सक एवं अन्य कार्मिक पूर्ण रूप से कोरोना के मरीजों के उपचार के लिए कार्य कर सकें।
 
निजी अस्पतालों के 25 फीसदी बेड आरक्षित
राज्य में स्थित ऐसे निजी अस्पताल एवं निजी मेडिकल कालेज जिनकी बेड क्षमता 100 या 100 से अधिक है, में उनके यहाँ बेड संख्या के 25 प्रतिशत बेड को कोरोना वाइरस से संक्रमित संदिग्ध रोगियों के इलाज हेतु भर्ती के लिए आरक्षित किया गया है।
 
स्वास्थ्य सेवाओं में नियुक्तियों की प्रक्रिया गतिमान
मुख्यमंत्री ने कहा कि मानव संसाधन की कमी के दृष्टिगत उत्तराखण्ड मेडिकल चयन बोर्ड द्वारा पूर्व विज्ञापन के 314 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया गतिमान है। इसके अतिरिक्त 562 नये पदो पर भर्ती करने के आदेश किए गए हैं। श्रीनगर, हल्द्वानी और दून मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष को आगामी 03 माह के लिए इन्टरव्यू द्वारा संविदा पर पदों के सापेक्ष डॉक्टरों की भर्ती किए जाने का अधिकार प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी भी चिकित्सालयों के लिए अपने स्तर से भर्ती कर सकेंगे। इस सम्बन्ध में प्रस्ताव कैबिनेट द्वारा अनुमोदित कर लिया गया है। नर्सों की कमी को देखते हुए विभागाध्यक्षों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से नर्सों की नियुक्ति के अधिकार दिए गए हैं।
 
कोविड-19 टेस्ट के लिए एम्स और आईआईपी को भी अनुमति
कोविड-19 के टेस्ट के लिए हल्द्वानी मेडिकल कालेज के अतिरिक्त दो अन्य एम्स ऋषिकेश तथा इडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम की अनुमति आईसीएमआर से प्राप्त हो गई है।
 
कालाबाजारी रोकने को छापेमारी
मास्क व सैनेटाइजर को आवश्यक वस्तुओं के अन्तर्गत सूचीबद्ध किया गया है। इनकी कालाबाजारी की रोकथाम के लिए छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।
 
राज्य में मात्र चार केस पॉजिटिव
वर्तमान में उत्तराखंड राज्य में कल 04 कोविड-19 रोगियों की पुष्टि हुई है तथा कन्टेक्ट टेसिंग के माध्यम से इनके सम्पर्कों पर आने वाले सभी व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। राज्य में 2082 व्यक्तियों की पहचान की गई है, जो कि चीन तथा अन्य कोविड-19 प्रभावित देशों से यात्रा करके आए हैं, जिनको 28 दिन के लिए निगरानी में रखा गया है। इनमें से 628 व्यक्ति 28 दिनों की निगरानी अवधि पूर्ण कर चुके हैं। वर्तमान में 1323 व्यक्ति 28 दिन की निगरानी में हैं। राज्य में अब तक 237 सैम्पल लिए गए हैं, जिनमें से 162 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। इनमें से 158 सैम्पल निगेटिव पाए गए हैं और 04 केस पाजिटिव पाए गए हैं। 75 सैम्पल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है, जिनकी जनपद स्तर द्वारा स्वास्थ्य निगरानी की जा रही है।
 
अनावश्यक यात्रा से बचें
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के नागरिकों से यह अपील है कि अनावश्यक यात्रा से बचें, जिससे वे और उनका परिवार सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने वाले भाई-बहनों से लेकर, सामग्री एवं सेवाओं की आपूर्ति में लगे कर्मियों, पुलिस कर्मी तथा विशेषकर वह चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल स्टॉफ जो अपने व्यक्तिगत सुरक्षा को जोखिम में डालते हुए भी इस कार्य में निरन्तर लगे व्यक्तियों को विशेष साधुवाद दिया।
 
अपनी सुरक्षा में कोताही न बरतें
उन्होंने अनुरोध किया कि वे अपनी सुरक्षा में भी कोई कोताही न बरतें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किये गये अनेक प्रयासों में सफलता तभी प्राप्त हो सकती है जबकि इसमें सम्पूर्ण जन-सहभागिता सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा लागू किए गए 21 दिनों के इस महायज्ञ में संयम एवं संकल्प की आहुति देते हुए अपने आसपास के सभी नागरिकों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने एवं अफवाहों से बचने का अनुरोध किया।

ई बुक के लिए इस विज्ञापन पर क्लिक करें

Rajesh Pandey

उत्तराखंड के देहरादून जिला अंतर्गत डोईवाला नगर पालिका का रहने वाला हूं। 1996 से पत्रकारिता का छात्र हूं। हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश आज भी जारी है। लगभग 20 साल हिन्दी समाचार पत्रों अमर उजाला, दैनिक जागरण व हिन्दुस्तान में नौकरी की, जिनमें रिपोर्टिंग और एडिटिंग की जिम्मेदारी संभाली। बच्चों सहित हर आयु वर्ग के लिए सौ से अधिक कहानियां एवं कविताएं लिखी हैं। स्कूलों एवं संस्थाओं के माध्यम से बच्चों के बीच जाकर उनको कहानियां सुनाने का सिलसिला आज भी जारी है। बच्चों को कहानियां सुनाने, उनसे बातें करने, कुछ उनको सुनने और कुछ अपनी सुनाना पसंद है। रुद्रप्रयाग के खड़पतियाखाल स्थित मानव भारती संस्था की पहल सामुदायिक रेडियो ‘रेडियो केदार’ के लिए काम करने के दौरान पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। सामुदायिक जुड़ाव के लिए गांवों में जाकर लोगों से संवाद करना, विभिन्न मुद्दों पर उनको जागरूक करना, कुछ अपनी कहना और बहुत सारी बातें उनकी सुनना अच्छा लगता है। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम के स्वच्छता का संदेश देने की पहल की। छह माह ढालवाला, जिला टिहरी गढ़वाल स्थित रेडियो ऋषिकेश में सेवाएं प्रदान कीं। बाकी जिंदगी की जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक और एलएलबी संपर्क कर सकते हैं: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला जिला- देहरादून, उत्तराखंड-248140 राजेश पांडेय Email: rajeshpandeydw@gmail.com Phone: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker