health

Dengue-Free Campaign: बरसात में बढ़ता है डेंगू का खतरा, एम्स के डॉक्टर संतोष ने कहा- इस मॉडल को अपनाएं

एम्स ऋषिकेश और नगर निगम ने शुरू किया 'सेवन प्लस वन' डेंगू मुक्त अभियान

Dengue-Free Campaign: ऋषिकेश, 4 जुलाई, 2025 – शहर को डेंगू मुक्त बनाने के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश ने नगर निगम और लायंस क्लब रॉयल के सहयोग से बहुप्रतीक्षित ‘सेवन प्लस प्लस’ अभियान का शुभारंभ किया है। यह अभियान पिछले 6 वर्षों से एम्स द्वारा सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। इस जन-जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों ने डेंगू से बचाव के विभिन्न उपायों और इसके लक्षणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

बरसात के मौसम में संक्रामक बीमारी डेंगू के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए, डेंगू से बचने और इसके प्रति जागरूकता के लिए बीते दिन आईएसबीटी परिसर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। लायंस क्लब ऋषिकेश के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मेयर शंभू पासवान ने शहर को डेंगू मुक्त बनाने के लिए नगर निगम की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। लायंस क्लब रॉयल के अध्यक्ष पंकज चंदानी ने भी अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी भागीदारी निभाने की बात कही।

‘सेवन प्लस वन मॉडल’ जो करेगा डेंगू पर कंट्रोल

एम्स ऋषिकेश के सीएफएम विभाग के एडिशनल प्रोफेसर और अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने डेंगू पर नियंत्रण के लिए विकसित किए गए ‘सेवन प्लस वन मॉडल’ के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने जानकारी दी कि यह मॉडल तीन मुख्य हिस्सों में बंटा है: जागरूकता, पहचान और निगरानी

Dengue-Free Campaign:

डेंगू एडीज मच्छर के काटने से फैलता है और अंडे से मच्छर बनने का पूरा चक्र सात दिन का होता है। इस मॉडल की विशेषता यह है कि यह इन्हीं सात दिन में डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के जीवन चक्र को तोड़ने पर केंद्रित है।

उन्होंने समझाया कि अभियान के तहत उन क्षेत्रों को चिह्नित किया जाता है जहां पिछले वर्षों में डेंगू का अधिक प्रभाव रहा हो। अगले चरण में एक बहुउद्देशीय टीम का गठन किया जाता है, जिसमें आशा कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्थाएं, स्वास्थ्य विभाग के सदस्य और नगर निगम की टीमें शामिल होती हैं। यह टीम चिह्नित क्षेत्रों में मच्छरों के प्रजनन स्थलों को नष्ट करने का कार्य करती है। डॉ. संतोष ने बताया कि यह स्वच्छता अभियान प्रत्येक रविवार को दोहराया जाता है।

इस अवसर पर मेयर शंभू पासवान ने एम्स ऋषिकेश द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना की और कहा कि नगर निगम इस मुहिम को सफल बनाने में हरसंभव मदद करेगा। उन्होंने शहर व आसपास के इलाकों में सफाई, फॉगिंग और जागरूकता अभियान चलाने का भी आश्वासन दिया।

Also Read: एम्स की सलाहः डेंगी से निपटने के लिए ये जरूरी काम कर लें

कार्यक्रम में एम्स ऋषिकेश के सीएफएम विभाग के डॉ. संतोष कुमार के अलावा ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन से एडिशनल प्रोफेसर डॉ. आशीष जैन, इमरजेंसी मेडिसिन से एडिशनल प्रोफेसर डॉ. निधि केले, डॉ. कंचन, डॉ. अनुभूति और डॉ. अनिकेत सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही।

डेंगू से बचाव के उपाय और लक्षण:

ऐसे करें डेंगू से बचाव:

डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें:

  • घरों के आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें
  • घर में स्वच्छता बनाए रखें
  • गमलों और कूलर आदि में पानी को समय-समय पर बदलते रहें
  • मच्छरों के प्रजनन स्थानों जैसे छत पर रखे टायर, बोतल, टूटे हुए बर्तन, प्लास्टिक का सामान, गड्ढे और निर्माणाधीन भवनों में रुके पानी आदि को नष्ट करते रहें और उनकी समय-समय पर जाँच करते रहें

डेंगू के लक्षण:

डेंगू के प्रमुख लक्षणों में शामिल हैं:

  • अचानक तेज बुखार
  • सर दर्द
  • हाथ-पैरों और पेट में दर्द
  • नाक-मसूड़ों से खून आना
  • मांसपेशियों में जकड़न
  • जोड़ों में दर्द
  • शरीर में लाल रंग के चकत्ते होना।

Rajesh Pandey

newslive24x7.com टीम के सदस्य राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून के निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। जीवन का मंत्र- बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button