educationNews

GPS Ramgarh SMC Meeting: 106 बच्चों को सालभर की स्टेशनरी देकर दानदाता ने कहा- प्लीज, मेरा नाम नहीं बताना

GPS Ramgarh SMC Meeting: देहरादून,5 जुलाई, 2025: ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने पर शनिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में जुलाई माह की विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एक दानवीर सज्जन (जिन्होंने अपना नाम नहीं बताने का अनुरोध किया) द्वारा विद्यालय के 106 छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध कराई गई स्टेशनरी का वितरण विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा ने किया।

Also Read: राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ः प्रबंधन समिति ने पास किया क्लासरूम और लाइब्रेरी बनाने का प्रस्ताव

GPS Ramgarh SMC Meeting के मुख्य बिंदु

  • छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक प्रगति और ग्रीष्मावकाश में दिए गए गृह कार्य पर चर्चा की गई।
  • वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में आपदा की रोकथाम, न्यूनीकरण और प्रबंधन के लिए विद्यालय आपदा प्रबंधन योजना (School Disaster Management Plan) पर बात हुई।
  • डायरिया की रोकथाम के लिए स्टॉप डायरिया कैंपेन (STOP Diarrhoea Campaign) पर चर्चा की गई।
  • छात्रवृत्ति और जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।
  • छात्रों की अनियमित उपस्थिति के संबंध में भी चर्चा की गई।

दानवीर सज्जन से मिली स्टेशनरी का वितरण

बैठक में एक दानवीर सज्जन (जिन्होंने अपना नाम न बताने का अनुरोध किया) द्वारा विद्यालय के 106 छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध कराई गई स्टेशनरी का वितरण विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह सोलंकी ने उक्त दानवीर सज्जन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज के समय में जब अधिकतर लोग केवल नाम के लिए काम करते हैं, ऐसे सज्जन पुरुष भी हैं, जिन्होंने अपना नाम बताए बिना विद्यालय के प्रत्येक छात्र-छात्रा के लिए 5-5 कॉपियां, 1 ड्राइंग फाइल, पेंसिल, इरेजर, स्केच पेन और वैक्स कलर उपलब्ध कराए हैं।

 

उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों की ओर से उन सज्जन पुरुष का धन्यवाद प्रकट किया। साथ ही उन्होंने इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए माध्यम बनने वाली दोनों शिक्षिकाओं को भी धन्यवाद दिया।

GPS Ramgarh SMC Meeting में उपस्थित सदस्य

समिति की बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह सोलंकी, सहायक अध्यापक ऊषा चौधरी, मीना घिल्डियाल, मधुलिका, वीरेंद्र उनियाल, भोजन माताएं लक्ष्मी देवी, विमला देवी, नीलिमा थापा, अभिभावक योगेंद्र पाल, संजीद आलम, मदन सिंह, वीरेंद्र सिंह, केशवर जहां, शिव कुमार, इंद्रावती, विद्या थापा, सरस्वती, सरोज पोखरियाल, पूजा पुन, सीमा देवी, जसोमति, प्रभा देवी, गीता, पिंकी कश्यप, राजश्री, समूना बिलकिश, रूमा देवी, मीना देवी समेत सभी अभिभावक उपस्थित रहे।

Rajesh Pandey

newslive24x7.com टीम के सदस्य राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून के निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। जीवन का मंत्र- बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button