श्रीनगर बेस चिकित्सालय में कैंसर की जांच के लिए हर दिन पहुंचते हैं दो से पांच मरीज
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में Palliative Care Unit जल्द शुरू होगी
श्रीनगर। मनमोहन सिंधवाल
बेस चिकित्सालय के कैंसर विभाग में वर्ष 2009 से मरीजों के हित में जांच से लेकर देखभाल की विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं। विभिन्न जिलों से आने वाले मरीजों की जांच के बाद अभी तक 15 साल में 815 से अधिक मरीजों में कैंसर की पुष्टि हो चुकी है। इनमें अधिकतर मरीजों को बेस चिकित्सालय के कैंसर विभाग में आयुष्मान के तहत निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है, जबकि मरीजों का इलाज कीमोथेरैपी, सर्जरी व रेडिएशन थेरैपी के माध्यम से उनकी स्थिति के अनुसार होता है। ओपीडी में हर दिन 02 से लेकर 05 मरीज पहुंचते हैं, जिनकी कैंसर संबंधी जांच नि:शुल्क होती है।
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर कैंसर मरीजो के लिए पैलिएटिव केयर यूनिट (Palliative Care Unit) की शुरुआत जल्द की जाएगी। इस यूनिट का संचालन एनेसथीसिया विभाग व रेडियोथेरैपी की देखरेख में होगा। एनेस्थीसिया विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मोहित, जो कि पहले एम्स ऋषिकेश से Palliative Care में फैकल्टी रहे हैं, की देखरेख में इस यूनिट का संचालन होगा।
प्रशामक देखभाल इकाई (PCU-Palliative Care Unit) एक विशेष स्वास्थ्य सेवा सुविधा या विभाग है, जो गंभीर बीमारियों वाले व्यक्तियों को व्यापक देखभाल प्रदान करता है। यह देखभाल पीड़ा को कम करने, जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने और रोगियों और उनके परिवारों के सहयोग करने पर ध्यान केंद्रित करता है। इसमें इनपेशेंट और आउटपेशेंट देखभाल (Inpatient and outpatient care), परामर्श सेवाएं, पुनर्वास चिकित्सा, पोषण सहायता तथा परामर्श और मनोचिकित्सा आदि शामिल हैं।
अस्पताल के कैंसर विभाग की एचओडी डॉ. इंदिरा यादव ने बताया कि कैंसर रोगियों के इलाज के लिए विभाग हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। आयुष्मान के जरिए नि:शुल्क दवा और इलाज किया जा रहा है। ट
श्रीनगर बेस चिकित्सालय मे कैंसर मरीजों के लिए सर्जरी और कीमोथेरैपी की सुविधा उपलब्ध है। अगर, रेडिएशन थेरैपी की आवश्यकता पड़ती है, तो मरीजों को एम्स ऋषिकेश भेजा जाता है और फॉलोअप बेस चिकित्सालय मे होता है।
मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्राचार्य डॉ. सीएमएम रावत ने बताया, श्रीनगर बेस चिकित्सालय में महीने में दो दिन मेडिकल/ सर्जिकल कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सक सुविधा भी अक्टूबर माह से निःशुल्क प्रदान की जाएगी । किसी भी तरह की असुविधा पर बेस चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक से सम्पर्क कर सकते है।