तीन राज्यों की मेडिकल फैकल्टी की तीन दिन की ट्रेनिंग कल से श्रीनगर में
हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के विभिन्न मेडिकल कालेजों के फैकल्टी मेंबर होंगे शामिल
श्रीनगर। मनमोहन सिंधवाल
वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज मे एनएमसी की ऑब्जर्वरशिप में नौ से 11 सितंबर तक तीन दिवसीय “बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन” ( बी.सी.एम.ई.) प्रशिक्षण शुरू होगा। मेडिकल कालेज प्रशासन ने प्रशिक्षण कोर्स की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
प्रदेश स्तरीय ट्रेनिंग में हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के विभिन्न मेडिकल कालेजों के संकाय सदस्य (Faculty Members) शामिल होंगे। ट्रेनिंग के जरिए संकाय सदस्य टीचिंग लर्निंग मैथड इन मेडिकल एजुकेशन (Teaching Learning Method in Medical Education) की आधुनिक तकनीकी से रू ब रू होंगे।
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज (Srinagar Medical College) के विषय विशेषज्ञ डर्मेटोलॉजी विभागाध्यक्ष ( H.O.D. Dermatology Department) प्रो दीपक डिमरी, ब्लड बैंक विभागाध्यक्ष (Head of Blood Bank Department) प्रो. दीपा हटवाल, फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष (Head of Pharmacology Department) प्रो किगशुक लाहौन, बायोकेमेस्ट्री विभागाध्यक्ष (Head of the Department of Biochemistry) प्रो कैलाश गैरोला, प्रो अनिल द्विवेदी, फोरेंसिक मेडिसिन ( Department of Forensic Medicine) विभागाध्यक्ष डॉ निरंजन, डॉ पवन बट्ट एसोसिएट प्रोफेसर पैथोलाजी, डॉ जानकी विभागाध्यक्ष कम्युनिटी एंड फैमिली मेडिसिन (Community and Family Medicine) रिसोर्स पर्सन शामिल होंगे।
प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत का कहना है, फैकल्टी, चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ व लैब टैक्नीशियन को कान्फ्रेंस, वर्कशाप, सिम्पोजियम, प्लेनरी सेशन व ट्रेनिंग के माध्यम से सतत अपडेट होना चाहिए।