देहरादून पुलिस ने cyber crime से बचाव के लिए लगाई पाठशाला
Dehradun। Cyber crime से बचाव के लिए दून पुलिस ने जागरूकता पाठशाला लगाई। साइबर सेल देहरादून की टीम ने छात्र छात्राओं के बीच पहुंचकर साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी दी।
एसएसपी देहरादून के निर्देशन में साइबर अपराधों से बचाव के लिए आम जन को जागरूक करने हेतु सभी थाना क्षेत्रों में दून पुलिस लगातार साइबर जागरूकता अभियान चला रही है।
साइबर क्राइम सेल जनपद देहरादून की टीम ने कैप्टन प्रतीक आचार्य राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला देहरादून में 350-400 छात्र छात्राओं को साइबर ठगों द्वारा अपनाए जा रहे नए-नए तरीकों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्हें साइबर फ्रॉड, सोशल मीडिया फ्रॉड, ओएलएक्स फ्रॉड, चाइल्ड पोर्नोग्राफी व सेक्सटोर्शन आदि से बचाव की जानकारी दी गई।
साथ ही, अपनी निजी जानकारी व बैंक खातों की जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को न देने के संबंध में जागरूक किया गया।
आर्थिक अपराध होने की स्थिति में तत्काल 1930 पर कॉल करने अथवा ऑनलाइन अपनी शिकायत https://crime-gov-in पर करने हेतु अवगत कराया गया।
Uttarakhand Police,
cyber security, cyber crime,
Crime, police