Blog LiveeducationFeaturedTech

आपके वेब पोर्टल का लिंक कहीं ओर तो नहीं खुल रहा

यह आपका पोर्टल या वेबसाइट वायरस संक्रमण की जद में आने का संकेत है

न्यूज लाइव डेस्क

आप वेब पोर्टल चलाते हैं। यदि आपके पोर्टल की कोई खबर या फोटो उनके लिंक क्लिक करने पर स्क्रीन पर नहीं आते हैं। इनकी जगह कोई और लिंक खुलता है, तो आपको सतर्क होने की आवश्यकता है। यह आपका पोर्टल या वेबसाइट वायरस संक्रमण की जद में आने का संकेत है। खास तौर पर यह वायरस संक्रमण मोबाइल फोन पर अपना असर दिखाता है। पर, आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है, इसका उपाय भी उपलब्ध है। आप अपने वेब डेवलपर से संपर्क करके इस समस्या का समाधान कराएं।

आपको कैसे पता लगेगा कि आपका वेब पोर्टल खतरे में है या नहीं। इसके लिए आप किसी भी सामग्री के लिंक पर क्लिक करके देखें, क्या आपके सामने यही समस्या आ रही है, जैसे कि डायवर्ट होकर कोई और लिंक खुल रहा है।

आपकी साइट को यह वायरस किन्हीं और वेबसाइट्स पर ले जाता है, जिसे हम रीडायरेक्ट होना कहते हैं। 

तकनीकी जानकारियां उपलब्ध कराने वाली एक वेबसाइट में प्रकाशित एक लेख के अनुसार, 17,000 से अधिक साइट्स पहले ही इस हमले का शिकार हो चुकी हैं। यह कारनामा CVE-2023-3169 के तहत रिपोर्ट किया गया है।

यदि आप अपनी वेबसाइट या वेब पोर्टल की इस समस्या का स्वयं समाधान कर सकते हैं तो उक्त टेक वेबसाइट का लेख आपकी मदद कर सकता है। इसमें वायरस संक्रमण को ठीक करने और साइट को फिर से सुरक्षित करने के लिए कुछ उपायों पर फोकस किया गया है।

कोई भी बदलाव करने से पहले, अपनी सामग्री को सुरक्षित रखना महत्वपूर्ण है। डेटाबेस और फ़ाइलों दोनों सहित अपनी साइट का संपूर्ण बैकअप बनाने के लिए एक विश्वसनीय वर्डप्रेस बैकअप प्लगइन या अपने होस्टिंग प्रदाता के बैकअप टूल का उपयोग कर सकते हैं।

यदि आप स्वयं वेबसाइट का मैंटिनेंस नहीं करते हैं तो वेब डेवलपर से संपर्क करें।

*वेबपोर्टल या वेबसाइट में किसी भी बदलाव और अधिक जानकारी के लिए अपने वेब डेवलपर से संपर्क कीजिए।

किसी भी तरह की तकनीकी जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं- 7900999960 (चंद्रकांत पुरोहित, डिजीटल मार्केटिंग एक्सपर्ट)

 Keywords:-  #Digitallearning, #HappyDigital, what are domain and hosting, how does domain hosting work,  how much does domain hosting cost, Website development

 

ई बुक के लिए इस विज्ञापन पर क्लिक करें

Rajesh Pandey

उत्तराखंड के देहरादून जिला अंतर्गत डोईवाला नगर पालिका का रहने वाला हूं। 1996 से पत्रकारिता का छात्र हूं। हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश आज भी जारी है। लगभग 20 साल हिन्दी समाचार पत्रों अमर उजाला, दैनिक जागरण व हिन्दुस्तान में नौकरी की, जिनमें रिपोर्टिंग और एडिटिंग की जिम्मेदारी संभाली। बच्चों सहित हर आयु वर्ग के लिए सौ से अधिक कहानियां एवं कविताएं लिखी हैं। स्कूलों एवं संस्थाओं के माध्यम से बच्चों के बीच जाकर उनको कहानियां सुनाने का सिलसिला आज भी जारी है। बच्चों को कहानियां सुनाने, उनसे बातें करने, कुछ उनको सुनने और कुछ अपनी सुनाना पसंद है। रुद्रप्रयाग के खड़पतियाखाल स्थित मानव भारती संस्था की पहल सामुदायिक रेडियो ‘रेडियो केदार’ के लिए काम करने के दौरान पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। सामुदायिक जुड़ाव के लिए गांवों में जाकर लोगों से संवाद करना, विभिन्न मुद्दों पर उनको जागरूक करना, कुछ अपनी कहना और बहुत सारी बातें उनकी सुनना अच्छा लगता है। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम के स्वच्छता का संदेश देने की पहल की। छह माह ढालवाला, जिला टिहरी गढ़वाल स्थित रेडियो ऋषिकेश में सेवाएं प्रदान कीं। बाकी जिंदगी की जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक और एलएलबी संपर्क कर सकते हैं: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला जिला- देहरादून, उत्तराखंड-248140 राजेश पांडेय Email: rajeshpandeydw@gmail.com Phone: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker