हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने ‘उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा-2021’ की पूर्व में आयोजित लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार को निरस्त कर दिया है। आयोग का कहना है, जेई परीक्षा के लिए नया विज्ञापन अप्रैल 2023 के दूसरे सप्ताह में प्रकाशित किया जाना प्रस्तावित है। लिखित परीक्षा का आयोजन अगस्त 2023 में प्रस्तावित है।
आयोग ने नये विज्ञापन में अभ्यर्थियों को कुछ राहत देने की बात कही है। आयोग के अनुसार, नये विज्ञापन में शासन के निर्णय के अनुसार, साक्षात्कार की व्यवस्था को समाप्त किया जाएगा।
देखें आयोग की विज्ञप्ति- विज्ञप्ति
इसके साथ ही, पूर्व की ‘उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा-2021’ में शामिल ऐसे अभ्यर्थियों को, जो नवीन विज्ञापन की आयु निर्धारण तिथि के अनुसार अधिवयस्क हो रहे हैं, को उच्चतम आयु सीमा में छूट देने का प्रस्ताव शासन को संदर्भित किया जा रहा है। इसके अलावा, कनिष्ठ अभियन्ता के नवीन विज्ञापन के सापेक्ष अभ्यर्थियों को आवदेन शुल्क में छूट का प्रस्ताव भी शासन को भेजा जा रहा है।