उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में राजीव नवोदय विद्यालय के निर्माण के लिए 83 करोड़ मंजूर
शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्माण शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए
देहरादून। न्यूज लाइव ब्यूरो
उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग जनपद में संचालित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए नाबार्ड ने 83 करोड़ की धनराशि को मंजूरी दी है। शासन ने दोनों विद्यालय में निर्माण कार्यों के लिए 22 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है। इन विद्यालयों के भवनों के शीघ्र निर्माण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि उत्तरकाशी एवं रुद्रप्रयाग जनपद में संचालित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय का अब अपना भवन होगा। इन दोनों विद्यालयों के भवन निर्माण एवं अन्य सुविधाओं के लिए नाबार्ड से वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत कुल 83 करोड़ 95 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है, जिसमें राजीव गांधी नवोदय विद्यालय रुद्रप्रयाग के लिए 44 करोड़ 86 लाख तथा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय उत्तरकाशी के लिए 39 करोड़ 8 लाख की धनराशि शामिल है।
डॉ रावत ने बताया कि नाबार्ड ने वित्तीय स्वीकृत के उपरांत शासन स्तर से दोनों विद्यालयों के लिए कुल 22 करोड़ 66 लाख की धनराशि पहली किस्त के रूप में जारी कर दी है। इनमें 12 करोड़ 11 लाख रुद्रप्रयाग तथा दस करोड़ 55 लाख की धनराशि उत्तरकाशी राजीव नवोदय विद्यालय को अवमुक्त की गई है।
विभागीय मंत्री ने बताया कि उत्तरकाशी में बनने वाले नवोदय विद्यालय की कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग, जबकि रुद्रप्रयाग में ब्रिडकुल को कार्यदायी संस्था बनाया गया है, जिन्हें तय समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने को कहा गया है। दोनों विद्यालयों को अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का मूल्यांकन समय-समय पर किया जाएगा, जिसके निर्देश संबंधित जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी को दिए गए हैं।