
careercurrent AffairsFeaturedNewssportsUttarakhand
38वें राष्ट्रीय खेलः उत्तराखंड की पुरुष और महिला बैडमिंटन टीमों ने जीता सिल्वर मेडल
देहरादून। 01 फरवरी 2025
उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल के पाँचवें दिन बैडमिंटन टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पुरुष और महिला मुक़ाबलों में सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया।
उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण है, ख़ासतौर जब पिछले वर्ष महिला टीम ने इस प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया था, जबकि पुरुष टीम ने कांस्य पदक जीता था।
सिल्वर मैडल जीतकर उत्तराखंड के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस जीत के साथ ही भविष्य में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धाओं में उत्तराखंड का भविष्य उज्ज्वल होने का संकेत दिखाई दे रहा है जिसने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने में उत्साहवर्धक इज़ाफ़ा किया है।