अब तक 2296 बेसिक शिक्षकों को दी गई नियुक्तिः शिक्षा मंत्री
विभागीय मंत्री ने गढ़वाल मंडल के 128 बेसिक शिक्षकों को बांटे नियुक्ति पत्र
देहरादून। न्यूज लाइव ब्यूरो
प्राथमिक शिक्षा विभाग के तहत चार जनपदों के 128 प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये हैं। शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने एससीईआरटी सभागार में आयोजित बेसिक शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में कहा, शिक्षकों के आने से बच्चों को घर के पास ही गुणवत्तापरक शिक्षा आसानी से सुलभ होगी।
उन्होंने कहा, राज्य सरकार ने प्रदेश की प्राथमिक शिक्षा के ढांचे को मजबूत करने के लिये कई ऐतिहासिक निर्णय लिये हैं, जिनमें प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति भी शामिल है। जिसके तहत प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा इस वर्ष बेसिक शिक्षकों के 2906 रिक्त पदों विज्ञप्ति जारी की गई। जिनमें 2296 अभ्यर्थियों को चयनित किया जा चुका है। गढ़वाल मंडल के चार जनपदों पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, चमोली एवं हरिद्वार के 128 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये।
इस अवसर पर विधायक रायपुर उमेश शर्मा, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा झरना कमठान, निदेशक एससीईआरटी वंदना गर्ब्याल, प्रभारी निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल सती, प्रभारी निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा रघुनाथ लाल आर्य, अपर निदेशक सीमैट अजय कुमार नौडियाल, आशारानी पैन्यूली, आनंद भारद्वाज, पदमेंन्द्र सकलानी सहित टिहरी, पौड़ी, चमोली तथा हरिद्वार जनपद के जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक व नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले नव नियुक्त शिक्षक उपस्थित रहे।