नगर निकाय टिकटों पर क्या बोले कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल
जनता के बीच रहने वाले, जनता के मुद्दों को उठाने वाले ही टिकट के पात्र होंः उनियाल
देहरादून। न्यूज लाइव
डोईवाला और नगर निगम देहरादून चुनाव के लिए टिकटों के बंटवारे पर मोहित उनियाल बेबाकी से अपनी बात कहते हैं, वो कहते हैं जनता के बीच रहने वाले, जनता के मुद्दों को उठाने वाले ही टिकट के पात्र हों।
हम भारत के लोग कार्यक्रम में मोहित उनियाल ने कहा, चुनाव के समय अचानक टिकट मांगने वालों की जगह उन लोगों को टिकट देने में प्राथमिकता दी जानी चाहिए, जो जनता के बीच रहकर जनता के लिए कार्य करते हैं। राजनीति कोई आय का जरिया नहीं है। राजनीति वालंटियरशिप है, जिसका मकसद सिर्फ और सिर्फ जनता के बीच रहकर जनता के मुद्दों पर बात करना है। राजनीति सिर्फ चुनाव तक ही सीमित नहीं है, इसका प्रमुख उद्देश्य जनता की सेवा है।
वर्तमान में कांग्रेस के परवादून जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कांग्रेस की छात्र राजनीति से शुरुआत की और लगभग दो दशक के राजनीतिक करिअर में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के लिए देशभर में बड़ी जिम्मेदारियां संभालीं। नौ राज्यों में युवा कांग्रेस के प्रभारी रहे। दिल्ली विश्वविद्यालय सहित कई बड़े विश्वविद्यालयों में एनएसयूआई की ओर से छात्र संघ के चुनाव की कमान संभाली।
भारत जोड़ो यात्रा में लगभग साढ़े हजार किमी. से ज्यादा चलने वाले पद यात्री मोहित उनियाल राजनीति के वर्तमान परिदृश्य पर चिंतन करते हुए कहते हैं कि राजनीति का मतलब चुनाव लड़ना नहीं है। राजनीति जनता के लिए होती है, जनता के मुद्दों को उठाने, जनता को राहत पहुंचाने की लिए होती है। वर्तमान में राजनीति का मतलब पावर से जुड़ना हो गया है।
आइए इस वीडियो में जानते हैं राजनीति पर कांग्रेस के युवा नेता मोहित उनियाल की बेबाक राय…