
Uttarakhand’s New Film Policy और खूबसूरत वादियों ने खोले फिल्म निर्माताओं के लिए नए द्वार
साउंड स्टार्स यूके बनाएगा 100 म्यूजिक वीडियो, पहला गीत "कमाल करदे ओ" रिलीज
Uttarakhand’s New Film Policy: Sound Stars UK to Shoot 100 Music Videos
देहरादून, 15 अप्रैल 2025: उत्तराखंड में नई फिल्म नीति (Uttarakhand’s New Film Policy) और मनोरम वादियों ने फिल्म निर्माताओं के लिए अवसरों के नए द्वार खोल दिए हैं। फिल्म प्रोडक्शन कंपनी साउंड स्टार्स यूके और निर्माता स्मृति सहगल ने उत्तराखंड में 100 म्यूजिक वीडियो बनाने की घोषणा की है।
इसी कड़ी में साउंड स्टार्स यूके के म्यूजिक वीडियो “कमाल करदे ओ” को उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के सीईओ और महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने रिलीज किया।
इस गीत की शूटिंग देहरादून और मसूरी की खूबसूरत लोकेशन्स पर की गई है। वीडियो में स्थानीय कलाकारों को शामिल कर उत्तराखंड सरकार और फिल्म विकास परिषद के उद्देश्यों को बढ़ावा दिया गया है।
यह भी पढ़ें- जाने माने रंगकर्मी श्रीश डोभाल की “भेड़िया धसान” फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित
साउंड स्टार्स यूके की निर्माता स्मृति सहगल ने बताया कि उनकी टीम उत्तराखंड की अनदेखी और अनछुई लोकेशन्स पर अधिकतर गीतों की शूटिंग करेगी। इन म्यूजिक वीडियो में स्थानीय कलाकारों को अभिनय का अवसर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के फिल्म डेस्टिनेशन के विजन को ध्यान में रखते हुए फिल्मों और म्यूजिक एल्बम का निर्माण किया जाएगा।