entertainmentFeaturedNewsUttarakhand

Uttarakhand’s New Film Policy और खूबसूरत वादियों ने खोले फिल्म निर्माताओं के लिए नए द्वार

साउंड स्टार्स यूके बनाएगा 100 म्यूजिक वीडियो, पहला गीत "कमाल करदे ओ" रिलीज

Uttarakhand’s New Film Policy: Sound Stars UK to Shoot 100 Music Videos

देहरादून, 15 अप्रैल 2025: उत्तराखंड में नई फिल्म नीति (Uttarakhand’s New Film Policy) और मनोरम वादियों ने फिल्म निर्माताओं के लिए अवसरों के नए द्वार खोल दिए हैं। फिल्म प्रोडक्शन कंपनी साउंड स्टार्स यूके और निर्माता स्मृति सहगल ने उत्तराखंड में 100 म्यूजिक वीडियो बनाने की घोषणा की है।

इसी कड़ी में साउंड स्टार्स यूके के म्यूजिक वीडियो “कमाल करदे ओ” को उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के सीईओ और महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने रिलीज किया।

इस गीत की शूटिंग देहरादून और मसूरी की खूबसूरत लोकेशन्स पर की गई है। वीडियो में स्थानीय कलाकारों को शामिल कर उत्तराखंड सरकार और फिल्म विकास परिषद के उद्देश्यों को बढ़ावा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- जाने माने रंगकर्मी श्रीश डोभाल की “भेड़िया धसान” फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित

साउंड स्टार्स यूके की निर्माता स्मृति सहगल ने बताया कि उनकी टीम उत्तराखंड की अनदेखी और अनछुई लोकेशन्स पर अधिकतर गीतों की शूटिंग करेगी। इन म्यूजिक वीडियो में स्थानीय कलाकारों को अभिनय का अवसर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के फिल्म डेस्टिनेशन के विजन को ध्यान में रखते हुए फिल्मों और म्यूजिक एल्बम का निर्माण किया जाएगा।

Rajesh Pandey

मैं राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून का निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना मेरा जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button