healthNewsUttarakhand

ANM Health Supervisor Transfer Policy Uttarakhand: उत्तराखंड में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (एएनएम) और पर्यवेक्षकों को बड़ी राहत

कैबिनेट ने 5 साल की सेवा पूरी करने पर एक बार जनपद परिवर्तन की दी मंजूरी

ANM Health Supervisor Transfer Policy Uttarakhand: देहरादून, 13 अक्टूबर 2025: उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हजारों स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (एएनएम) और स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों को राज्य कैबिनेट ने एक बड़ी सौगात दी है। लंबे समय से लंबित मांग को स्वीकार करते हुए कैबिनेट ने फैसला किया है कि अब ये कर्मचारी अपनी पाँच वर्ष की संतोषजनक सेवा पूरी करने के बाद पूरे सेवाकाल में एक बार अंतर-जनपदीय स्थानांतरण का लाभ उठा सकेंगे।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्णय इन कर्मचारियों की व्यावहारिक समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा कि पहले सेवा नियमावली में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण गंभीर समस्याओं के बाद भी कर्मचारी अपने गृह जनपद में तैनाती नहीं ले पाते थे।

Also Read: Cataract Prevention and Eye Care: स्क्रीन पर ज्यादा समय रहती हैं आंखें तो 20-20-20 का नियम आपके लिए है

ANM Health Supervisor Transfer Policy Uttarakhand

डॉ. रावत के अनुसार, अब स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों को समान संख्या के आधार पर (एक जनपद से दूसरे जनपद में) स्थानांतरण का लाभ दिया जा सकेगा।

पदों की स्थिति:

पद स्वीकृत पद कार्यरत पद रिक्त पद
एएनएम 2295 2083 212
स्वास्थ्य पर्यवेक्षक 338 157 181

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कैबिनेट का यह निर्णय उन कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, जो वर्षों से अपने गृह जनपद में तैनाती की मांग कर रहे थे। इस फैसले के बाद राज्यभर के एएनएम और पर्यवेक्षकों में खुशी का माहौल है।

Rajesh Pandey

newslive24x7.com टीम के सदस्य राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून के निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। जीवन का मंत्र- बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button