health

Cataract Prevention and Eye Care: स्क्रीन पर ज्यादा समय रहती हैं आंखें तो 20-20-20 का नियम आपके लिए है

Cataract Prevention and Eye Care: देहरादून, 10 अक्तूबर, 2025ः  हर अक्तूबर में दूसरे गुरुवार को विश्व दृष्टि दिवस मनाया जाता है। इस साल यह आज (09 अक्तूबर 2025) को है। इस अवसर पर यह याद रखना अत्यंत आवश्यक है कि हमारी आँखें अनमोल हैं और इनकी उचित देखभाल करना हमारी ज़िम्मेदारी है।

World Health Organization के अनुसार, यदि आप लंबे समय तक स्क्रीन या रीडिंग करते हैं, तो आँखों में तनाव, सूखापन और सिरदर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इससे बचने के लिए 20-20-20 नियम का पालन करें।

हर 20 मिनट के बाद, 20 सेकंड के लिए 20 फ़ीट दूर किसी वस्तु को देखें।

मोतियाबिंद के बारे में 5 आवश्यक बातें (Cataract Prevention and Eye Care)

दुनिया भर में लगभग 94 मिलियन लोगों को प्रभावित करने वाला मोतियाबिंद (Cataract) दृष्टिहीनता का एक प्रमुख कारण है, जैसा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी बताता है, मोतियाबिंद आंख के लेंस में धुंधलापन पैदा करता है। यह बीमारी बच्चों और वयस्कों दोनों को प्रभावित कर सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, मोतियाबिंद के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए।

मोतियाबिंद दुनिया भर में दृष्टिहीनता  (blindness) का सबसे बड़ा कारण है। यह लोगों की जीवन गुणवत्ता को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है।

Also Read: Healthy eating habits: बेहतर स्वास्थ्य के लिए पांच बेहतरीन खान-पान की आदतें

Cataract Prevention and Eye Care

मोतियाबिंद तब होता है जब आँख का प्राकृतिक लेंस (natural lens), जो सामान्य रूप से स्पष्ट (clear) होता है, धुंधला (cloudy) हो जाता है। इसी धुंधलेपन के कारण हमें कम दिखाई देने लगता है।

दवाओं या चश्मे से मोतियाबिंद को ठीक नहीं किया जा सकता। मोतियाबिंद सर्जरी (Cataract surgery) ही इसका एकमात्र उपचार है, जिसमें धुंधले लेंस को हटाकर एक कृत्रिम (artificial) लेंस लगा दिया जाता है।

यह रोग केवल बुजुर्गों तक ही सीमित नहीं है। मोतियाबिंद वयस्कों (adults) और बच्चों (children) दोनों को प्रभावित कर सकता है।

नियमित आँखों की जाँच (Regular eye exams) और समय पर उपचार (timely treatment) से मोतियाबिंद से होने वाली दृष्टि हानि को रोका जा सकता है। अपनी आँखों को नज़रअंदाज़ न करें।

निष्कर्ष: मोतियाबिंद के इन तथ्यों को जानना और नियमित रूप से आँखों की जाँच कराना हमारी दृष्टि को सुरक्षित रखने की दिशा में पहला और सबसे महत्वपूर्ण कदम है।

Rajesh Pandey

newslive24x7.com टीम के सदस्य राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून के निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। जीवन का मंत्र- बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button