CareerhealthNewsUttarakhand

Uttarakhand new ANM, MPW posts: स्वास्थ्य विभाग में 48 नए पदों को मंजूरी

Uttarakhand new ANM, MPW posts:  देहरादून, 28 नवंबर, 2025: उत्तराखंड के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एएनएम (ANM) और एमपीडब्ल्यू (MPW) के 24-24, कुल 48 नए पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है।

Uttarakhand new ANM, MPW posts: इन नवसृजित पदों पर तैनाती राज्यभर के विभिन्न स्वास्थ्य उपकेन्द्रों और एएनएम सेंटरों पर की जाएगी। सरकार का लक्ष्य है कि इन नियुक्तियों से प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार लाया जा सके, साथ ही टीकाकरण अभियान को भी मजबूती मिले।

Also Read: Uttarakhand nursing officer recruitment 2025: नर्सिंग अधिकारियों के 587 पदों पर भर्तियां

नौ जिलों में होगी तैनाती

  • सृजित किए गए 48 पदों में से, 9 जनपदों में पूर्व से स्थापित 15 स्वास्थ्य उपकेंद्रों और 8 नए प्रस्तावित स्वास्थ्य उपकेंद्रों के लिए 23-23 पद (एएनएम व एमपीडब्ल्यू) स्वीकृत किए गए हैं।

  • इसके अतिरिक्त, जनपद उत्तरकाशी के नौगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत कंसेरू स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए भी 1-1 पद स्वीकृत किया गया है, जो आईपीएचएस (IPHS) मानकों के अनुरूप है।

भर्ती प्रक्रिया (Uttarakhand new ANM, MPW posts)

  • एएनएम (ANM) के 24 पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से भरा जाएगा।

  • एमपीडब्ल्यू (MPW) के 24 पदों को आउटसोर्सिंग के तहत स्वीकृत किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग इन नवसृजित पदों पर शीघ्र ही तैनाती सुनिश्चित करेगा।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा, “स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत एएनएम व एमपीडब्ल्यू के 24-24 पद सृजित कर दिए हैं। इन पदों पर शीघ्र ही तैनाती की जाएगी। इससे आमजन को प्राथमिक स्तर पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी, साथ ही गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं और मातृ-शिशु स्वास्थ्य देखभाल सहित टीकाकरण में उल्लेखनीय सुधार होगा।”

यह पहल राज्य सरकार के स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और विस्तारीकरण के प्रयासों का हिस्सा है, जिससे आम लोगों को उनके स्थानीय स्तर पर बेहतर चिकित्सा सेवाएं सुलभ हो सकेंगी।

Rajesh Pandey

newslive24x7.com टीम के सदस्य राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून के निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। जीवन का मंत्र- बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button