
देखें- UKPSC ने इन पदों की परीक्षा को लेकर जारी की विस्तृत विज्ञप्ति
हरिद्वार। 04 फरवरी, 2025
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 को लेकर एक विस्तृत विज्ञप्ति जारी की है।
आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार, समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023, हेतु प्रकाशित विज्ञापन 08 सितम्बर, 2023 के सापेक्ष 26 एवं 27 अक्टूबर 2024 को सम्पन्न मुख्य परीक्षा (वस्तुनिष्ठ एवं परम्परागत प्रकृति) के परीक्षा का परिणाम 30 जनवरी 2025 द्वारा घोषित किया गया है।
देखें-आयोग की विस्तृत विज्ञप्ति
मुख्य परीक्षा (वस्तुनिष्ठ एवं परम्परागत प्रकृति) में औपबन्धिक रूप से सफल घोषित 735 अभ्यर्थियों में से जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन में उर्ध्व/ क्षैतिज, श्रेणी / उपश्रेणीवार आरक्षण यथा- जाति (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग) / दिव्यांगता / पूर्व सैनिक/उत्तराखंड के अनाथ/उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का दावा किया है, वैसे समस्त अभ्यर्थी अपने उर्ध्व/ क्षैतिज, श्रेणी / उपश्रेणीवार दावा से सम्बन्धित प्रमाण पत्र की स्वहस्ताक्षरित प्रति 14 फरवरी 2025 तक आयोग कार्यालय के ई-मेल आई.डी. soexamthree@gmail.com के माध्यम से प्रेषित करना करना सुनिश्चित करें।