
उत्तराखंड के इन डिग्री कॉलेजों व यूनिवर्सिटी को मिलेगा पुरस्कार
नैक एक्रीडेटेड तथा एनआईआरएफ में स्थान पाने वाले संस्थानों को प्रोत्साहित किया जाएगाः उच्च शिक्षा मंत्री
देहरादून। 21 मार्च 2025
नैक एक्रीडेटेट (NAAC Accredited) और एनआईआरएफ (National Institutional Ranking Framework) रैंकिंग प्राप्त राजकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को पुरस्कृत किया जाएगा। इन राजकीय शिक्षण संस्थानों को सरकार नैक ग्रेडिंग के आधार पर पांच से दस लाख रुपये तक की पुरस्कार राशि देगी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अनुमोदन के बाद इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।
राज्य सरकार ने इस बार NAAC/National Board of Accreditation तथा NIRF (National Institutional Ranking Framework) में शामिल महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों को ग्रेडिंग के आधार पर पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है।
इसके तहत नैक ग्रेड बी प्राप्त करने वाले शिक्षण संस्थान को पांच लाख, बी प्लस को छह लाख, बी डबल प्लस को सात लाख की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
इसी प्रकार, ग्रेड ए प्राप्त करने वाले संस्थान को आठ लाख, ए प्लस को नौ लाख तथा ए डबल प्लस ग्रेड प्राप्त करने वाले संस्थान को दस लाख की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
जबकि राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों द्वारा एनआईआरएफ में श्रेष्ठ 200 संस्थानों में स्थान बनाने वाले तथा एनबीए रैंकिंग में 675 अंक या इससे अधिक अंक प्राप्त करने पर दस लाख की पुरस्कार राशि संस्थान को दी जाएगी।
इसके अलावा, उन विश्वविद्यालयों को जो विशिष्ट विषय शाखा वर्ग में एनआईआरएफ रैंकिंग में टॉप 100 में जगह बनाते हैं तो उन्हें सरकार द्वारा पांच लाख की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इस संबंध में शासन स्तर से राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं निदेशक उच्च शिक्षा को आदेश जारी कर दिए गए हैं।
उच्च शिक्षा विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक 71 उच्च शिक्षण संस्थानों का नैक प्रत्यायनन हो चुका है, जिनमें 44 राजकीय महाविद्यालय, दस अशासकीय अनुदानित महाविद्यालय, तीन राज्य विश्वविद्यालय, छह निजी विश्वविद्यालय, दो डीम्ड विश्वविद्यालय तथा छह निजी महाविद्यालय शामिल हैं।
नैक एक्रीडेटेड इन महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों को मिलेगी पुरस्कार राशि
राज्य सरकार इस वर्ष प्रदेश के नौ विभिन्न नैक एक्रीडेटेड राजकीय महाविद्यालयों को प्रोत्साहन पुरस्कार राशि देगी, जिनमें राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव, जैंती, नैनबाग, कण्वघाटी कोटद्वार, अमोड़ी, बेरीनाग, चिन्यालीसौड, कपकोट और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल शामिल हैं।
नैक ए ग्रेड प्राप्त करने वाले दून विश्वविद्यालय को भी सरकार पुरस्कार राशि से सम्मानित करेगी। कुमाऊं विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग को एनआईआरएफ में 62 वीं रैंक प्राप्त करने पर विश्वविद्यालय को भी प्रोत्साहन पुरस्कार राशि से शीघ्र सम्मानित किया जाएगा।
प्रदेश के नैक एक्रीडेटेड तथा एनआईआरएफ में स्थान प्राप्त करने वाले उच्च शिक्षण संस्थानों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके तहत इन संस्थानों को ग्रेडिंग के आधार पर पांच से दस लाख रुपये तक की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार ने यह कदम प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के दृष्टिगत उठाया है। – डॉ. धन सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड