
careerFeaturedUttarakhand
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग इन पदों का रिजल्ट जारी किया
इन पदों के लिए परीक्षा चार और पांच दिसंबर, 2021 को तीन पालियों में आयोजित की गई थी
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह-ग के अंतर्गत विभिन्न विभागों में स्नातक स्तरीय(Graduate Level) पदों का परिणाम घोषित किया है। आयोग ने अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के लिए औपबंधिक श्रेष्ठता सूची जारी की है।
आयोग ने राज्य में छात्रावास अधीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, मैट्रन केयर सह हॉस्टल इन्चार्ज, सहायक चकबन्दी अधिकारी, सहायक प्रबंधक उद्योग, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक स्वागती, संरक्षक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर, संवीक्षक, सुपरवाइजर (केवल महिलाओं के लिए) पदों के लिए आवेदन मांगे थे।
- समूह-ग के तहत विभिन्न विभागों में स्नातक स्तरीय पदों के अभिलेख सत्यापन के लिए औपबंधिक श्रेष्ठता सूची
इन पदों के लिए परीक्षा चार और पांच दिसंबर, 2021 को तीन पालियों में आयोजित की गई थी। आयोग ने लिखित परीक्षा के आधार पर पद कोड-122, 187, 190, 296, 485, 513, 520, 526, 550, 599, 604, 641/29/2020) की प्रथम उत्तर कुंजी पर मिली आपत्तियों का विषय-विशेषज्ञों से समाधान कराया। इसके बाद संशोधित उत्तर कुंजियाँ (Revised Answer Key’s), परीक्षा में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, तथा अभिलेख सत्यापन के लिए औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की है।