
AIIMS Rishikesh में एक अप्रैल से कटे होंठ और तालू की निःशुल्क सर्जरी
ऋषिकेश। न्यूज लाइव
जन्म से कटे होंठ और मुंह में कटे हुए तालू के मरीजों का एम्स ऋषिकेश में अब निःशुल्क ऑपरेशन किया जा सकेगा। इस मामले में ऑपरेशन स्माइल (आईएनसी) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश के मध्य एमओयू साइन किया गया है।
Also Read : नींद नहीं आती है तो यह जानकारी आपके लिए है
Also Read : एम्स पहुंची डेढ़ साल की बच्ची, सांस की नली में 12 दिन से फंसा था मूंगफली का दाना
एम्स के बर्न और प्लास्टिक चिकित्सा विभाग ने जन्मजात कटे होंठ और मुंह में कटे तालू की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए शीघ्र ही विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस समस्या से ग्रसित लोगों की सर्जरी भी निःशुल्क की जाएगी। इस संबंध में एम्स और ऑपरेशन स्माइल (आईएनसी) के बीच समझौता किया गया है।
Also Read : एम्स की सलाहः डेंगी से निपटने के लिए ये जरूरी काम कर लें
Also Read : AIIMS Rishikesh में किडनी, लीवर ट्रांसप्लांट की सुविधा होगी आसान
एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने बताया जिन लोगों के कटे होंठ अथवा कटे तालू होते हैं, वह ढंग से भोजन नहीं कर पाते हैं और उन्हें बोलने में भी दिक्कत रहती है।
उन्होंने बताया, संस्थान के प्लास्टिक चिकित्सा विभाग मुहिम चलाकर सुनिश्चित करेगा कि जिन बच्चों व वयस्क लोगों केे जन्म के समय से ही कटे होंठ व कटे तालू की समस्या है, ऑपरेशन के माध्यम से उनकी इस समस्या का निदान किया जाए।
Also Read : AIIMS Rishikesh News: कंधे पर दो साल से थी सूजन, सर्जरी में साढ़े छह किलो का ट्यूमर निकला
Also Read : बच्चों में हड्डियों से जुड़ीं इन बीमारियों के बारे में जान लीजिए
ऑपरेशन स्माइल संस्था के कार्यकारी निदेशक अभिषेक सेन गुप्ता ने बताया, संस्था पिछले 40 वर्षों से निम्न और गरीब तबके के रोगियों की मदद के लिए विभिन्न कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन स्माइल का मानना है कि प्रत्येक बच्चा सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता युक्त सर्जरी कराने का अधिकार रखता है।
Also Read : मिर्गी की बीमारीः यह है इलाज और बचाव का तरीका
Also Read : World Tuberculosis Day 2024 : समय रहते इलाज करा लिया तो दूर हो सकती टीबी की बीमारी
एमओयू के बारे में बर्न और प्लास्टिक चिकित्सा विभाग की डाॅ. देवरती चट्टोपाध्याय ने बताया कि ऐसे मरीजों को सर्जरी के अलावा वाक उपचार (स्पीच थेरेपी), डेंटल उपचार, पोषण और व्यापक देखभाल की सुविधा भी निःशुल्क प्रदान की जाएगी।
उत्तराखंड के अलावा समीपवर्ती अन्य राज्यों के लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस दौरान ऑपरेशन स्माइल (आई.एन.सी.) यूएसए की ओर से संस्था के कार्यकारी निदेशक व एसोसिएट उपाध्यक्ष (एशिया क्षेत्र) अभिषेक सेन गुप्ता, एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह, विधि अधिकारी प्रदीप चन्द्र पांडेय और बर्न व प्लास्टिक चिकित्सा विभाग की डॉ. देवरती चट्टोपाध्याय आदि मौजूद रहे।
- www.newslive24x7.com
- Dugdugi Blogs I Agriculture News I Health News I Career News
- Phone No.: 9760097344
- E-mail : newslive2019@gmail.com
- Youtube- Dugdugi Rajesh
- Facebook- Rajesh Pandey