
पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय माजरी ग्रांट 1 का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मना
Majri Grant 1 School Annual Celebration
Majri Grant 1 School Annual Celebration- डोईवाला, 28 मई, 2025ः पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय माजरी ग्रांट 1 में बुधवार को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्साह और उमंग का वातावरण रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत और मुख्य अतिथि
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व फौजी कमांडो विनोद पाल और पूर्व प्रधान अनिल पाल ने विद्या की देवी माँ सरस्वती के पूजन के साथ किया। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। नन्हें कलाकारों ने नेपाली, हिमाचली, जौनसारी, गढ़वाली और पंजाबी लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं, जिनकी सभी ने खूब सराहना की। विशेष रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और खूब तालियाँ बटोरीं।
Majri Grant 1 School Annual Celebration
यह भी पढ़ें- जीपीएस माजरी ग्रांट फर्स्ट के बच्चों ने सीखा, कैसे बनाएं फूड एवं हर्बल रंग
यह भी पढ़ें- डोईवाला ब्लॉक के इस सरकारी स्कूल के छात्र हर साल पास करते हैं छात्रवृत्ति परीक्षा
पूर्व छात्रों का सम्मान
Majri Grant 1 School Annual Celebration: कार्यक्रम के दौरान ग्राम माजरी ग्रांट के होनहार बच्चों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पहचान मिली। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सागर ने अंजलि पाल (लेखा परीक्षक), काजल, शबनम (वन विभाग), आदित्य, राधिका, समीर, वंश, मानसी, अजय, आयुषी मिश्रा, मन, अवनीश, निधि, जय, हर्षिता और खुशी सलोनी पूर्व छात्रों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में नाम रोशन किया है।
विद्यालय की प्रगति का प्रतिवेदन
कार्यक्रम के अंत में, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीरा देवी ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को विद्यालय की प्रगति और आगामी योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों और बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति विद्यालय की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर विनोद पाल, नरेंद्र खरोला, मास्टर जितेंद्र , जीत सिंह , बृजमोहन, प्रीति, अनीता, उपमा, शशिबाला, सुमन और मनीष, विकास सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों ने योग का भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जो स्वस्थ जीवनशैली के प्रति उनकी जागरूकता को दर्शाता है।
यह वार्षिक उत्सव विद्यालय के बच्चों की प्रतिभा और कड़ी मेहनत का एक सफल प्रदर्शन रहा, जिसने सभी को आनंदित किया।