
Maths Wizard and English Spell Genius Competition: देहरादून, 23 दिसंबर, 2025ः प्राथमिक स्तर पर छात्र-छात्राओं के मन से गणित और अंग्रेजी विषय का भय दूर करने और इनमें रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से आज संकुल केंद्र बंजारावाला में ‘मैथ्स विजार्ड’ और ‘इंग्लिश स्पेल जीनियस’ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में संकुल के सभी प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा-5 के बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
Maths Wizard and English Spell Genius Competition: गणित में अरहान, अंग्रेजी में हर्षिता का दबदबा
मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कारगी-1 के अरहान ने अपनी तार्किक क्षमता का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के वरुण बंधानी द्वितीय और राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाँध विस्थापित बंजारावाला के अनंत तृतीय स्थान पर रहे।
वहीं, ‘इंग्लिश स्पेल जीनियस’ प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ की छात्रा हर्षिता थापा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 में से 29 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक विद्यालय बंजारावाला के उजैर ने दूसरा और प्राथमिक विद्यालय बाँध विस्थापित बंजारावाला की राधिका ने तीसरा स्थान हासिल किया।
Maths Wizard and English Spell Genius Competition: प्रतियोगिता के परिणाम
प्रतियोगिता में संकुल के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपना कौशल दिखाया। परिणाम इस प्रकार रहे:
1. मैथ्स विजार्ड (Maths Wizard):
-
प्रथम: अरहान (राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कारगी-1)
-
द्वितीय: वरुण बंधानी (राजकीय प्राथमिक विद्यालय, रामगढ़)
-
तृतीय: अनंत (राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बाँध विस्थापित बंजारावाला)
2. इंग्लिश स्पेल जीनियस (English Spell Genius):
-
प्रथम: हर्षिता थापा (राजकीय प्राथमिक विद्यालय, रामगढ़) – 30 में से 29 अंक प्राप्त किए।
-
द्वितीय: उजैर ( (राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बंजारावाला)
-
तृतीय: राधिका ( (राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बाँध विस्थापित बंजारावाला)
विशेषज्ञों की देखरेख में हुआ आयोजन इस संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सीआरपी शैफाली एवं पूर्व संकुल प्रभारी सूर्य प्रकाश बिजल्वाण के दिशा-निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर सीआरपी शैफाली ने कहा कि प्रारंभिक स्तर पर ही बच्चों की नींव मजबूत करना आवश्यक है। इसी लक्ष्य के साथ विभाग द्वारा प्रतिवर्ष इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, ताकि छात्र खेल-खेल में कठिन विषयों को सीख सकें।
30 दिसंबर को होगी ब्लॉक स्तरीय स्पर्धा
संकुल स्तर पर विजेता रहे प्रतिभागी अब आगामी 30 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। आज के कार्यक्रम में संकुल के अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।












