
महत्वपूर्णः UKPSC ने इन पदों की परीक्षा के लिए जारी किया नोटिफिकेशन
हरिद्वार। 05 फरवरी, 2025
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अन्वेषक कम संगणक एवं सहायक सांख्यिकीय अधिकारी लिखित (मुख्य) परीक्षा (Investigator cum Computer and Assistant Statistical Officer Examination-2023) (वस्तुनिष्ठ प्रकार)-2023 के संबंध में एक विज्ञप्ति जारी की है।
आयोग के अनुसार, Investigator cum Computer and Assistant Statistical Officer Examination-2023 के तहत विभिन्न विभागों में रिक्त 227 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन के लिए 07 फरवरी, 2024 को विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की दिनांक 06, 07 एवं 08 अक्टूबर, 2024 को लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा हुई थी।
अधिक जानकारी के लिए देखें- आयोग की विज्ञप्ति
27 जनवरी, 2025 को कम्प्यूटर संचालन के आधारभूत ज्ञान / कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण परीक्षा एवं अभिलेख सत्यापन के लिए पदवार अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। कम्प्यूटर संचालन के आधारभूत ज्ञान / कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण परीक्षा एवं अभिलेख सत्यापन 13 फरवरी, 2025 (गुरुवार) से दिनांक 21 फरवरी, 2025 (शुक्रवार) तक परीक्षा भवन, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में किया जाना निर्धारित है।
उक्त परीक्षा में औपबन्धिक रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों को पदों/ विभागों की ऑनलाइन वरीयता (Online Preference) भरे जाने के लिए लिंक आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर दिनांक 05 फरवरी 2025 से खोला जा रहा है। अभ्यर्थी दिनांक 05 फरवरी 2025 से उक्त लिंक का प्रयोग करते हुए अभिलेख सत्यापन से पूर्व पदों / विभागों की ऑनलाइन वरीयता (Online Preference) भरने के पश्चात ऑनलाइन वरीयता का प्रिंट आउट (जिसमें ऑनलाइन वरीयता के साथ ही आवेदन पत्र भी समाहित होगा) डाउनलोड करना सुनिश्चित करें।