educationNews

IIT Madras AI for All Free Courses: अब हिंदी में सीखें एआई, लॉन्च किए 6 फ्री ऑनलाइन कोर्स

IIT Madras AI for All Free Courses: नई दिल्ली/चेन्नई | 23 जनवरी, 2026: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आईआईटी मद्रास (IIT Madras) के डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म ‘SWAYAM Plus’ ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। संस्थान ने ‘सभी के लिए एआई’ (AI for All) पहल के तहत 6 विशेष कोर्स अब पूरी तरह हिंदी में उपलब्ध करा दिए हैं। आईआईटी मद्रास ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @iitmadras पर यह जानकारी साझा की है।

इच्छुक अभ्यर्थी 26 जनवरी 2026 तक SWAYAM Plus की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

पंजीकरण लिंक: swayam-plus.swayam2.ac.in/ai-for-all-courses

IIT Madras AI for All Free Courses: इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि भाषा की दीवार किसी भी विद्यार्थी या प्रोफेशनल के सीखने के रास्ते में बाधा न बने। सबसे खास बात यह है कि इन कोर्स को करने के लिए किसी भी कोडिंग अनुभव या पूर्व एआई ज्ञान की आवश्यकता नहीं है।

इन क्षेत्रों के लिए उपलब्ध हैं फ्री कोर्स

IIT Madras AI for All Free Courses: आईआईटी मद्रास के विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए ये कोर्स वास्तविक डेटा और प्रैक्टिकल केस स्टडी पर आधारित हैं:

  1. एआई फॉर एजुकेटर्स: शिक्षकों के लिए विशेष मॉड्यूल।

  2. एआई इन फिजिक्स: भौतिक विज्ञान में एआई के अनुप्रयोग।

  3. एआई इन केमिस्ट्री: रसायन विज्ञान में तकनीकी नवाचार।

  4. एआई इन अकाउंटिंग: वित्तीय लेखांकन में एआई का उपयोग।

  5. क्रिकेट एनालिटिक्स विद एआई: खेल विश्लेषण की नई तकनीक।

  6. एआई/एमएल यूजिंग पायथन: एआई और मशीन लर्निंग की बुनियादी समझ।

रोजगार और कौशल विकास पर जोर

आईआईटी मद्रास इकोसिस्टम के विशेषज्ञों ने इन पाठ्यक्रमों को इस तरह डिजाइन किया है कि ये न केवल ज्ञान बढ़ाते हैं, बल्कि वर्तमान जॉब मार्केट के हिसाब से रोजगार-योग्यता (Employability) में भी सुधार करते हैं। यह पहल उन लाखों विद्यार्थियों और प्रोफेशनल्स के लिए वरदान साबित होगी जो अपनी मातृभाषा में तकनीक को समझना चाहते हैं।

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि

इन फ्री कोर्सेज के लिए पंजीकरण की खिड़की खुल चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 26 जनवरी 2026 तक SWAYAM Plus की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

पंजीकरण लिंक: swayam-plus.swayam2.ac.in/ai-for-all-courses

Rajesh Pandey

newslive24x7.com टीम के सदस्य राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून के निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। जीवन का मंत्र- बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button