
ICAR-IISWC Tribal Sub-Plan Dehradun: कालसी के इछला और फतेउ गांवों को ICAR-IISWC ने दिए बहुद्देशीय सामुदायिक हॉल
ICAR-IISWC Tribal Sub-Plan Dehradun: देहरादून, 09 जनवरी 2026: ICAR-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान (IISWC), देहरादून ने जनजातीय उप-योजना (TSP) के अंतर्गत देहरादून के कालसी ब्लॉक स्थित इछला और फतेउ गांवों को दो नवनिर्मित बहुउद्देशीय सामुदायिक सभागार भवन लोकार्पित किए। उद्घाटन समारोह में संस्थान ने जनजातीय क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास और आधुनिक कृषि तकनीकों को प्रदर्शित किया। तकनीकी सत्र में डॉ रमन जीत सिंह (वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं टीएसपी टीम लीडर) ने गांव में संचालित टीएसपी गतिविधियों की प्रगति साझा की और किसानों को ‘कृषक उत्पाद संगठनों’ (FPOs) के गठन हेतु प्रेरित किया।
ICAR-IISWC Tribal Sub-Plan Dehradun: कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और संस्थान के निदेशक डॉ एम. मधु ने ग्रामीणों की सहभागिता से निर्मित दो नवनिर्मित बहुउद्देशीय सामुदायिक हॉलों का लोकार्पण किया। इन हॉलों का निर्माण संस्थान की वित्तीय एवं तकनीकी मदद से किया गया है, जो भविष्य में ग्रामीणों की सामाजिक और प्रशिक्षण संबंधी गतिविधियों का केंद्र बनेंगे।
ICAR-IISWC Tribal Sub-Plan Dehradun: समारोह का मुख्य आकर्षण कृषि ड्रोन का प्रदर्शन रहा। संस्थान के वरिष्ठ तकनीकी सहायक मुदित मिश्रा और दीपक चाहर ने ड्रोन के माध्यम से उर्वरक छिड़काव का प्रदर्शन किया। विशेषज्ञों ने बताया कि इस तकनीक से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि संसाधनों का सटीक उपयोग भी सुनिश्चित होगा।
किसानों को ‘ब्रांड’ बनाने की सीख
निदेशक डॉ एम. मधु ने किसानों को संबोधित करते हुए पारंपरिक खेती से आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने जोर देते हुए कहा, “किसानों को अब केवल उत्पादक नहीं, बल्कि उद्यमी बनना होगा। अपने फसल उत्पादों की सीधे उपभोक्ताओं को बिक्री करने के लिए स्वयं का ब्रांड बनाना समय की मांग है।”
विशेषज्ञ संवाद एवं सम्मान
-
तकनीकी सत्र: डॉ. रमन जीत सिंह (वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं टीएसपी टीम लीडर) ने गांव में संचालित टीएसपी गतिविधियों की प्रगति साझा की और किसानों को ‘कृषक उत्पाद संगठनों’ (FPOs) के गठन के लिए प्रेरित किया।
-
समाधान: विशेषज्ञों की टीम ने मौके पर ही किसानों की कृषि संबंधी समस्याओं का समाधान किया और उन्हें तरल उर्वरक स्प्रे वितरित किए।
-
पुरस्कार: निदेशक डॉ एम मधु ने क्षेत्र के तीन प्रगतिशील किसानों परवीन चौहान, उदय चौहान और जयपाल चौहान—को उनके नवाचारों के लिए सम्मानित किया गया।
व्यापक सहभागिता
ग्राम प्रधान अजब सिंह चौहान ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में इछला, फतेउ, पाटा और स्माल्टा गांवों के लगभग 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें महिलाओं (70) की संख्या पुरुषों (50) से अधिक रही। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अजब सिंह चौहान, जनप्रतिनिधि रविंदर चौहान, प्रियंका चौहान, सुनील कुमार और डॉ. नीलम चौहान, किसान रोशन सिंह चौहान, जवाहर सिंह, केसर सिंह, चंदन सिंह, प्रेम सिंह, गंगा सिंह, सुनीता चौहान, मानसी चौहान आदि शामिल हुए। वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी राकेश कुमार, बी.पी. जोशी, हुकुम सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन मुदित मिश्रा द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।












