देखें- उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग को किस जिले में कितने कम्युनिटी हेल्थ आफिसर मिले
एचएनबी उत्तराखंड मेडिकल यूनिवर्सिटी ने जारी किया परीक्षाफल
देहरादून। न्यूज लाइव ब्यूरो
उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग को और 197 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (Community Health Officer-CHO) मिल गए हैं। एचएनबी उत्तराखंड मेडिकल यूनिवर्सिटी ने द्वितीय चरण की काउंसलिंग के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। इन सभी चयनित सीएचओ की शीघ्र ही प्रदेशभर के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में तैनाती दी जाएगी।
राज्य सरकार ने प्रदेशभर के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (Health and Wellness Centers) में शत-प्रतिशत सीएचओ की तैनाती का लक्ष्य रखा है। इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग को 197 और सीएचओ मिल गए हैं।
यूनिवर्सिटी ने सीएचओ के 238 पदों के लिए द्वितीय चरण की काउंसलिंग करके 197 अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी कर दी है।
चयनित अभ्यर्थियों में अल्मोड़ा के लिए 16, बागेश्वर 17, चमोली 16, चम्पावत पांच, देहरादून 40, हरिद्वार 22, नैनीताल 14, पौड़ी गढ़वाल 31, पिथौरागढ़ 12, रुद्रप्रयाग दो, टिहरी गढ़वाल एक, ऊधमसिंह नगर 15 तथा उत्तरकाशी के लिए छह अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
विभाग ने पिछले साल 1683 पदों के सापेक्ष 1515 सीएचओ की तैनाती दी थी, जिसमें से कुछ अभ्यर्थियों का चयन नर्सिंग अधिकारी के पद पर हो जाने से सीएचओ के पद रिक्त हो गए थे।
राज्य के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का कहना है, विभाग को 197 और सीएचओ मिलने से प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होंगी। सरकार का लक्ष्य सभी 1683 पदों के सापेक्ष सीएचओ की तैनाती कर आम लोगों को स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है।