Careercurrent AffairsDigitalNews

AI and future jobs: “दस वर्षों में इस फील्ड में सबसे ज़्यादा सैलरी वालीं बेहतरीन नौकरियां होंगी”

AI and future jobs

newslive24x7.com Desk I 13 August, 2025

AI and future jobs: ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन की एक चौंकाने वाली भविष्यवाणी ने भविष्य में करिअर की दिशा पर एक नई रोशनी डाली है। उनका मानना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की बढ़ती ताकत के कारण, आने वाले 10 सालों में 2035 तक, स्पेस एक्सप्लोरेशन (अंतरिक्ष अन्वेषण) में सबसे ज़्यादा सैलरी वाली और बेहतरीन नौकरियाँ होंगी।

AI and future jobs: इस बदलाव के पीछे मुख्य कारण AI है। ऑल्टमैन के अनुसार, AI-संचालित सिस्टम रोबोटिक्स, डेटा विश्लेषण और मिशन की योजना जैसे जटिल कार्यों को स्वचालित (ऑटोमेट) करेगा। इससे अंतरिक्ष यात्रा सिर्फ कुछ खास लोगों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों के कुशल पेशेवरों के लिए भी रास्ते खुलेंगे। AI एक ऐसे टूल की तरह होगा जो इंसानों की क्षमताओं को कई गुना बढ़ा देगा, जिससे छोटे-छोटे समूह भी वो काम कर पाएँगे, जिसके लिए पहले बड़ी टीमों की ज़रूरत होती थी।

यह तो भविष्य की बात है, लेकिन आज के समय में करियर की सबसे ज़्यादा डिमांड कहाँ है?

Also Read: Global Freshwater Crisis: पृथ्वी पर ताजे पानी का संकट- एक वैश्विक अध्ययन का चौंकाने वाला खुलासा

सबसे ज़्यादा डिमांड वाली स्ट्रीम्स (2024-2025)

आज की तारीख में, जॉब मार्केट में टेक्नोलॉजी और डेटा से जुड़े क्षेत्रों का दबदबा है। अगर आप अपने करियर के लिए आज के दौर में सही स्ट्रीम चुनना चाहते हैं, तो इन पर विचार कर सकते हैं:

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML): यह सबसे तेज़ी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है। AI इंजीनियर, मशीन लर्निंग इंजीनियर और प्रॉम्प्ट इंजीनियर जैसे पेशेवरों की बहुत माँग है।
  • डेटा साइंस: हर उद्योग में डेटा का इस्तेमाल बढ़ रहा है, इसलिए डेटा साइंटिस्ट और डेटा एनालिस्ट की बहुत ज़रूरत है। ये लोग डेटा का विश्लेषण करके कंपनियों को सही फैसले लेने में मदद करते हैं।
  • साइबर सिक्योरिटी: जैसे-जैसे ऑनलाइन काम बढ़ रहा है, वैसे-वैसे साइबर खतरों को रोकने वाले एक्सपर्ट्स की माँग भी बहुत बढ़ गई है।
  • क्लाउड कंप्यूटिंग: ज़्यादातर कंपनियाँ अपने डेटा को क्लाउड पर ले जा रही हैं, इसलिए क्लाउड आर्किटेक्ट और क्लाउड इंजीनियर जैसे प्रोफेशनल्स की डिमांड बहुत ज़्यादा है।
  • डिजिटल मार्केटिंग: ऑनलाइन बिक्री और ब्रांडिंग के बढ़ते चलन के कारण डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर और स्पेशलिस्ट की ज़रूरत लगातार बढ़ रही है।
  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट: यह एक पारंपरिक स्ट्रीम है, लेकिन इसकी डिमांड कभी कम नहीं हुई है। फुल स्टैक डेवलपर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर जैसे प्रोफेशनल्स की हमेशा ज़रूरत होती है।

इनके अलावा, स्वास्थ्य सेवा (Healthcare), फिनटेक (FinTech) और एविएशन (Aviation) जैसे क्षेत्रों में भी अच्छे अवसर हैं। पारंपरिक नौकरियों में, डॉक्टर, सर्जन और चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) जैसे पदों पर भी बहुत ज़्यादा कमाई और डिमांड बनी हुई है।

संक्षेप में, अगर आप भविष्य को ध्यान में रखते हुए करियर चुनना चाहते हैं, तो AI, डेटा साइंस और साइबर सिक्योरिटी जैसे टेक्नोलॉजी-केंद्रित क्षेत्रों पर ध्यान दे सकते हैं। यही वो क्षेत्र हैं, जो आपको 2035 के स्पेस एक्सप्लोरेशन के सपनों के लिए भी तैयार कर सकते हैं।

Rajesh Pandey

newslive24x7.com टीम के सदस्य राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून के निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। जीवन का मंत्र- बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button