
Teachers transfers promotions: शिक्षकों को मिलेगा स्थानांतरण और पदोन्नति का लाभ: डॉ. रावत
विभागीय अधिकारियों को सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश
Teachers transfers promotions:
विधि और कार्मिक विभाग से परामर्श कर जवाब दाखिल करने को कहा
Teachers transfers promotions: देहरादून, 13 जून 2025: उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने घोषणा की है कि शिक्षकों को जल्द ही वार्षिक स्थानांतरण और पदोन्नति का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, शिक्षकों के पदोन्नति के प्रकरण को भी विभागीय स्तर पर सुलझाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
डॉ. रावत ने बताया कि राज्य सरकार शिक्षकों के प्रमोशन और वार्षिक स्थानांतरण को लेकर गंभीर है। सरकार की मंशा सभी पात्र शिक्षकों को जल्द से जल्द पदोन्नति का लाभ प्रदान करना है। हाल ही में उनकी अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन, प्रमुख सचिव न्याय, सचिव कार्मिक, सचिव वित्त और विभाग के आला अधिकारी मौजूद थे।
Read Also: Ayushman Yojana: स्वास्थ्य मंत्री ने संभ्रांत लोगों से की यह अपील
बैठक में शिक्षकों की पदोन्नति और स्थानांतरण से संबंधित सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इसमें सहायक अध्यापक (एलटी) से प्रवक्ता और सहायक अध्यापक (एलटी) व प्रवक्ता से हेडमास्टर के पदों पर पदोन्नति के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
इसके साथ ही, अधिकारियों को विधि और कार्मिक विभाग से उचित परामर्श लेकर सक्षम फोरम पर औचित्यपूर्ण जवाब दाखिल करने को भी कहा गया है। पदोन्नति के पात्र सभी शिक्षकों की सूची तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
डॉ. रावत ने यह भी बताया कि बैठक में शिक्षकों के वार्षिक स्थानांतरण के संबंध में विभागीय उच्चाधिकारियों को विद्यालयों के कोटीकरण को लेकर उच्च न्यायालय में ठोस पैरवी करने को कहा गया है। साथ ही, वार्षिक स्थानांतरण के तहत विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत पात्र शिक्षकों की स्थानांतरण सूची तैयार करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं।