
Book Shelf
Story for Kids: जंगल मांगे अपना हक
बच्चों के लिए मजेदार कहानियों (Story for Kids) की सीरिज में “जंगल मांगे अपना हक” में जंगल के जीवों और इंग्लिश बोलने वाले बिल्ले के बीच होने वाली घटनाओं को मजेदार और आसान संवाद में प्रस्तुत किया गया है। जंगलियों की बात इंसानों तक पहुंचाने के लिए बिल्ला शहर में पहुंचता है। शहर में बिल्ले की इंग्लिश को सुनकर क्या होता है, इस कहानी में…