
Empower Society Initiatives: Micro planning Expert प्रशांता ने असम में एम्पावर सोसाइटी के कार्यों की समीक्षा की
Empower Society Initiatives: देहरादून, 12 अक्तूबर, 2025: एम्पावर सोसाइटी ने नॉर्थईस्ट स्थित परियोजना क्षेत्र में टेक्सास, यूएसए से आए Environment and Micro planning Expert प्रशांता रानाबिजुली (Prashanta Ranabijuli) का गुवाहाटी में उत्साह से स्वागत किया। एम्पावर सोसाइटी महिला सशक्तीकरण, ग्रामीण आजीविका एवं बाल विकास तथा रोजगारपरक गतिविधियों व पर्यावरण पर कार्य करती है।
सोसाइटी की सचिव मोनीदीपा सरमा (Monideepa Sarma) ने बताया, प्रशांता रानाबिजुली संस्था के साथ वर्षों से जुड़े हैं और Rural Livelihood से संबंधित विभिन्न आर्थिक आकलनों, चुनौतियों, संभावनाओं तथा व्यावसायिक जोखिमों पर सलाह देते हैं। कम लागत से व्यवसाय शुरू करने वाले लघु व्यावसायियों के हितों पर चर्चा करते हैं। संस्था के ग्रामीण आजीविका संसाधनों के प्रसार एवं कार्यों के क्रियान्वयन में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है।
इस बार नॉर्थईस्ट, खासकर असम एवं मेघालय के भ्रमण के दौरान, विशेष रूप से असम के ग्रामीण क्षेत्रों में, उन्होंने संस्था के उन कार्यों का मौके पर जाकर अवलोकन किया, जो स्थानीय संसाधनों को आजीविका से जोड़ रहे हैं। साथ ही, ग्रामीणों द्वारा परंपरागत रूप से किए जा रहे हैं। इनमें Indigenous Arts & Crafts पर खास चर्चा की गई। कलाओं को संरक्षित करने के साथ ही इसके आर्थिक पहलुओं पर भी बात की गई। इस दौरान, स्थानीय स्तर पर कच्चे माल की उपलब्धता, श्रम शक्ति के आकलन, संसाधनों की उपलब्धता, कौशल विकास सहित विभिन्न संभावनाओं व चुनौतियों, व्यावसायिक जोखिम तथा वैल्यु एडिशन के साथ Income generation पर फोकस किया।
Empower Society Initiatives: सरमा के अनुसार, हमने उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में रिंगाल आधारित उत्पादों पर फोकस किया है। संस्था से जुड़े मास्टर ट्रेनर स्थानीय ग्रामीणों को प्रशिक्षण देते हैं और संस्था इन उत्पादों की मार्केटिंग करती है। संस्था का उद्देश्य ग्रामीणों को स्किल्ड करना, उनसे प्राप्त उत्पादों को बाजार तक पहुंचाना तथा ग्रामीणों को उनके हुनर व मेहनत के बल पर आजीविका संबंधी गतिविधियों से जोड़ना है।
उन्होंने बताया, असम में, संस्था ने मत्स्य पालन को व्यापक रूप से आजीविका संबंधित गतिविधियों में शामिल करके क्रियान्वित किया है। Environment and Micro planning Expert प्रशांता रानाबिजुली ने लाभान्वित लोगों से बात की और उनके वर्किंग मॉडल को समझा। साथ ही, उनको वैल्यू चैन और व्यावसायिक जोखिमों के आकलन के बारे में सरल संवाद में बताया। उनके सवालों के जवाब भी दिए।
सोसाइटी की सचिव सरमा ने बताया, Environment and Micro planning Expert प्रशांता रानाबिजुली ने ओडिशा के पुरी का भ्रमण भी किया। प्रशांता रानाबिजुली ने असम में एम्पावर सोसाइटी की गतिविधियों की सराहना की तथा भविष्य में ओडिशा में भी इसी तरह की स्थानीय संसाधनों पर आधारित रोजगारपरक गतिविधियों के लिए पहल करने पर जोर दिया।
Also Read: Empower Society: क्लाइमेट एक्शन से जुड़ी गतिविधियों की समीक्षा करेंगे कैम्ब्रिज स्कॉलर कल्याण सरमा
आठ सितम्बर 2025 को एम्पावर सोसाइटी देहरादून के संरक्षक त्रिदीप चक्रवर्ती पांच दिवसीय दौरै पर देहरादून आए थे। चक्रवर्ती ने चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में सोसाइटी के कार्यों की समीक्षा की थी। उन्होंने संस्था के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के सत्र को संबोधित करने के साथ, संस्था के कार्यों के बारे में जानकारी ली। साथ ही, संस्था की भविष्य की कार्यनीति पर भी चर्चा की।
21 सितम्बर के एम्पावर सोसाइटी के मार्गदर्शक कैम्ब्रिज स्कॉलर कल्याण सरमा उत्तराखंड दौरे पर देहरादून पहुंचे थे। पांच दिवसीय दौरे पर आए कल्याण सरमा ने उत्तराखंड में सोसाइटी की क्लाइमेट एक्शन से जुड़ी गतिविधियों की मौके पर जाकर समीक्षा की थी।













