News

Uttarakhand Mandua Procurement: 48.86 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर मंडुवा खरीद रहीं सहकारी समितियां

Uttarakhand Mandua Procurement: देहरादून, 04 अक्तूबर, 2025: राज्य सरकार 211 सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों से 48.86 रुपये प्रतिकिलो के समर्थन मूल्य पर मंडुवे की खरीद कर रही है। उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने घोषणा की है कि राज्य सरकार 211 सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों से मंडुवा (रागी/फिंगर मिलेट) की खरीद कर रही है। यह पहल मिलेट मिशन को बढ़ावा देने और किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है।

प्रमुख बिंदु (Uttarakhand Mandua Procurement)

  • समर्थन मूल्य: मंडुवा का क्रय मूल्य 48.86 रुपये प्रति किलोग्राम (4886 रुपये प्रति क्विंटल) निर्धारित किया गया है। पिछले वर्ष प्रदेश भर के 10,000 किसानों से 31,640 कुंतल मंडुवा की खरीद 42.90 रुपये प्रति किलो की दर से की गई थी
  • खरीद केंद्र: प्रदेशभर में 211 समितियों के माध्यम से खरीद की जा रही है, जिसमें सबसे अधिक अल्मोड़ा (43), टिहरी (30), और पिथौरागढ़ (24) में केंद्र स्थापित किए गए हैं। चमोली में (22), बागेश्वर में (13), उत्तरकाशी में (13), पौड़ी में (17), रुद्रप्रयाग में (10), नैनीताल में (17) और देहरादून में (3) केंद्र स्थापित किए गए हैं।
  • लक्ष्य: इस वर्ष राज्य सहकारी संघ ने 50,000 क्विंटल मंडुवा खरीद का लक्ष्य रखा है, जो पिछले वर्ष (31,640 क्विंटल) से लगभग 19,000 क्विंटल अधिक है।
  • किसानों को लाभ: यह कदम किसानों की आय में वृद्धि करेगा और उनके उत्पाद को ‘लोकल से ग्लोबल’ स्तर तक पहुंचाने में मदद करेगा। साथ ही, लोगों को पौष्टिक और स्वास्थ्यवर्धक आहार उपलब्ध होगा।
  • पोषक तत्व: मंडुवा कैल्शियम, आयरन, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर है और ग्लूटेन-फ्री होने के कारण मधुमेह और हृदय रोगियों के लिए भी लाभकारी माना जाता है।
  • पर्यावरण-संवेदनशील फसल: यह पहाड़ी क्षेत्रों की जलवायु में आसानी से उगता है, ऑर्गेनिक होता है, कम पानी मांगता है, और मिट्टी की उर्वरता बनाए रखता है।
  • प्रोत्साहन राशि: क्रय केंद्रों को प्रति क्विंटल खरीद पर 100 रुपये अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।
  • शुरुआत: मंडुवा की खरीद (Uttarakhand Mandua Procurement) 1 अक्टूबर 2025 से शुरू हो गई है।

सहकारिता मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि मंडुवा का खरीद मूल्य जो पहले 18 रुपये प्रति किलो था, वह बढ़कर अब 48.86 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है, जो किसानों की मेहनत का सम्मान है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के ऑर्गेनिक मिलेट्स की मांग देश-विदेश में बढ़ रही है, और राज्य सहकारी संघ मिलेट्स एवं पहाड़ी उत्पादों की ब्रांडिंग कर उन्हें वैश्विक बाजार तक पहुंचाने के लिए रोडमैप तैयार कर चुका है।

Rajesh Pandey

newslive24x7.com टीम के सदस्य राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून के निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। जीवन का मंत्र- बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button