News

ICAR-IISWC Cleanliness Drive Dehradun: कौलागढ़ के स्कूल में चलाया विशेष स्वच्छता अभियान, स्वच्छता को निरंतर आदत बनाने पर जोर

ICAR-IISWC Cleanliness Drive Dehradun:  देहरादून, 29 अक्तूबर, 2025ः ICAR–भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान (ICAR–IISWC) ने 29 अक्टूबर 2025 को “विशेष अभियान 5.0 – स्वच्छता का संस्थानीकरण” के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्रेमपुर, कौलागढ़ के परिसर में एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान संस्थान के वैज्ञानिकों ने छात्रों और शिक्षकों को स्वच्छता को दैनिक जीवन में अनिवार्य रूप से अपनाने के लिए प्रेरित किया।

ICAR-IISWC Cleanliness Drive Dehradun

स्वच्छता ही निरंतर उत्तरदायित्व

अभियान में भाग लेते हुए, डॉ. एम. मुरुगानंदम, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रभारी अधिकारी, पीएमई एवं केएम प्रकोष्ठ, ने इस बात पर बल दिया कि स्वच्छता एक निरंतर आदत और दैनिक उत्तरदायित्व है। उन्होंने कहा कि इसे अपनाकर ही शिक्षण परिसर का पर्यावरण स्वच्छ एवं स्वस्थ बना रह सकता है।

ICAR-IISWC Cleanliness Drive Dehradun

शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ाव

इंजीनियर एसएस श्रीमाली (वरिष्ठ वैज्ञानिक, सेवानिवृत्त) ने स्वच्छता के व्यापक महत्व को समझाया। उन्होंने बाह्य स्वच्छता को पर्यावरणीय स्वास्थ्य से, जबकि आंतरिक स्वच्छता को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य से जोड़कर इसके महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय के शिक्षकों ने भी अभियान में छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और अपने विचार साझा किए।

Also Read: Uttarakhand Sebuwala village disaster: आपदा से जूझे गीता और देवेंद्र मनवाल क्या पलायन नहीं करने की पीड़ा भुगत रहे?

नए उपकरणों का उद्घाटन

कार्यक्रम से पहले, संस्थान के निदेशक, डॉ. एम. मधु ने IISWC परिसर में स्वच्छता व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए नए स्वच्छता उपकरणों का उद्घाटन किया। अभियान के दौरान, IISWC की टीम ने न केवल विद्यालय परिसर की स्वच्छता सुनिश्चित की, बल्कि छात्रों के साथ स्वच्छता और सामाजिक स्वास्थ्य के पारस्परिक संबंधों पर भी संवाद किया। यह कार्यक्रम डॉ. मुरुगनंदम के समन्वय में डॉ. रमा पाल, अनिल चौहान, इंजीनियर अमित चौहान और मंगल सिंह की सक्रिय भागीदारी से सफल रहा।

Rajesh Pandey

newslive24x7.com टीम के सदस्य राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून के निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। जीवन का मंत्र- बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button