
ICAR-IISWC Cleanliness Drive Dehradun: कौलागढ़ के स्कूल में चलाया विशेष स्वच्छता अभियान, स्वच्छता को निरंतर आदत बनाने पर जोर
ICAR-IISWC Cleanliness Drive Dehradun: देहरादून, 29 अक्तूबर, 2025ः ICAR–भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान (ICAR–IISWC) ने 29 अक्टूबर 2025 को “विशेष अभियान 5.0 – स्वच्छता का संस्थानीकरण” के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्रेमपुर, कौलागढ़ के परिसर में एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान संस्थान के वैज्ञानिकों ने छात्रों और शिक्षकों को स्वच्छता को दैनिक जीवन में अनिवार्य रूप से अपनाने के लिए प्रेरित किया।
ICAR-IISWC Cleanliness Drive Dehradun
स्वच्छता ही निरंतर उत्तरदायित्व
अभियान में भाग लेते हुए, डॉ. एम. मुरुगानंदम, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रभारी अधिकारी, पीएमई एवं केएम प्रकोष्ठ, ने इस बात पर बल दिया कि स्वच्छता एक निरंतर आदत और दैनिक उत्तरदायित्व है। उन्होंने कहा कि इसे अपनाकर ही शिक्षण परिसर का पर्यावरण स्वच्छ एवं स्वस्थ बना रह सकता है।
ICAR-IISWC Cleanliness Drive Dehradun
शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ाव
इंजीनियर एसएस श्रीमाली (वरिष्ठ वैज्ञानिक, सेवानिवृत्त) ने स्वच्छता के व्यापक महत्व को समझाया। उन्होंने बाह्य स्वच्छता को पर्यावरणीय स्वास्थ्य से, जबकि आंतरिक स्वच्छता को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य से जोड़कर इसके महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय के शिक्षकों ने भी अभियान में छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और अपने विचार साझा किए।
नए उपकरणों का उद्घाटन
कार्यक्रम से पहले, संस्थान के निदेशक, डॉ. एम. मधु ने IISWC परिसर में स्वच्छता व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए नए स्वच्छता उपकरणों का उद्घाटन किया। अभियान के दौरान, IISWC की टीम ने न केवल विद्यालय परिसर की स्वच्छता सुनिश्चित की, बल्कि छात्रों के साथ स्वच्छता और सामाजिक स्वास्थ्य के पारस्परिक संबंधों पर भी संवाद किया। यह कार्यक्रम डॉ. मुरुगनंदम के समन्वय में डॉ. रमा पाल, अनिल चौहान, इंजीनियर अमित चौहान और मंगल सिंह की सक्रिय भागीदारी से सफल रहा।













