ओमपुरी की आखिरी फिल्म कबाड़ी जल्द
प्रसिद्ध अभिनेता स्वर्गीय ओम पुरी की आखिरी फिल्म ‘मिस्टर कबाड़ी’ जल्द रीलिज होगी। इस फिल्म का निर्देशन उनकी पत्नी सीमा कपूर ने किया है। ओम पुरी की पत्नी सीमा कपूर ने बताया कि फिल्म ‘मिस्टर कबाड़ी’ में भी शौचालय का विषय है, लेकिन यह फिल्म पूरी तरह से शौचालय पर आधारित नहीं है।
कॉमेडी, फन और ड्रामेटिक तरीके से यह समझाने की कोशिश की गई है कि अगर किसी परिवार का सुलभ शौचालय भी है और वो इसके लिए काम करते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है। इस बारे में बताते हुए सीमा कपूर कहती हैं, इस फिल्म में भी शौचालय की अहम भूमिका है लेकिन पूरी फिल्म उस पर आधारित नहीं है।
यश राज बैनर की फिल्म ‘कैदी बैंड’ रिलीज हो चुकी है और यह फिल्म बॉलीवुड में दो एक्टर्स लेकर आ रही है। इस फिल्म से कपूर खानदान का एक और चिराग फिल्मों में कदम रख रहा है। इस फिल्म से राज कपूर के नाती आदर जैन फिल्मों में प्रवेश कर रहे हैं। उनके साथ नई अभिनेत्री आन्या सिंह भी नजर आने वाली हैं। कहानी की बात करें तो फिल्म ‘कैदी बैंड’ की कहानी 5 अंडरट्रायल कैदियों की है।
फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ प्यार और धोखे पर आधारित कहानी है। बाबू एक ऐसा कॉन्ट्रैक्ट किलर है, जिसका काम पैसों के लिए लोगों की जान लेना है। एक कॉन्ट्रैक्ट के दौरान उसकी मुलाकात होती है बिदिता से और वह उसे अपना दिल दे बैठता है। बाबू के जीवन में वैसे तो कोई बदलाव नहीं आता लेकिन, एक ठेके पर उनकी मुलाकात जतिन से होती है। वह भी एक कॉन्ट्रैक्ट किलर है लेकिन, वह बाबू को कहता है कि बाबू उसका गुरु है। बचपन से वह उसका फ्रेंड रहा है, फैन रहा है।
सिनेमाघरों में फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ अपने एक्शन का जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। फिल्म में मुख्य कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलिन फर्नाडिज एक्शन का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। खास बात यह है कि इसमें अभिनेत्री ने असली बंदूक से गोलियों की बौछार की है।बताया जा रहा है कि जैकलिन ने पहली बार बंदूक हाथ में ली है और ये कोई डेमो बंदूक नहीं बल्कि असली बंदूक है।