उत्तराखंड में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तराखंड हेल्थ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया। क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य दूत ‘हेल्थ मैस्कट’ डॉ. भनूली का अनावरण भी किया।
FeaturedhealthNewsUttarakhand

स्वास्थ्य के लिए जागरूक करने के लिए उत्तराखंड हेल्थ प्रीमियर लीग शुरू

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य दूत ‘हेल्थ मैस्कट’ डॉ. भनूली का अनावरण किया

देहरादून। उत्तराखंड में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तराखंड हेल्थ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया। क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य दूत ‘हेल्थ मैस्कट’ डॉ. भनूली का अनावरण भी किया।

उत्तराखंड में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी पहल के रूप में, उत्तराखंड हेल्थ प्रीमियर लीग (UHPL) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 20 अक्टूबर तक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में किया जा रहा है। इसमें राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों की आठ टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, जो कि एक विशेष स्वास्थ्य संबंधित थीम पर मैच खेल रही हैं।

उत्तराखंड हेल्थ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन.एच.एम.) संपूर्ण टीकाकरण, सिडकुल उत्तराखंड तंबाकू नियंत्रण, इनकम टैक्स विभाग क्षय उन्मूलन, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मातृत्व स्वास्थ्य, यूपीसीएल गैर संचारी रोग, पोस्ट ऑफिस जल जनित रोग, पीडब्ल्यूडी मानसिक स्वास्थ्य व सीएमओ देहरादून शिशु स्वास्थ्य पर आधारित थीम पर मैच खेल रहे हैं।

सोमवार को शुरू हुए टूर्नामेंट के शुभारंभ पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य आम जनमानस को स्वास्थ्य संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करना और उन्हें जागरूक करना है।

सरकार का लक्ष्य है कि हम संपूर्ण टीकाकरण, तंबाकू उन्मूलन, मातृत्व स्वास्थ्य और अन्य स्वास्थ्य संबंधित मुद्दों पर लोगों को जागरूक करें। इस टूर्नामेंट के माध्यम से हम युवाओं और समुदाय के बीच खेल के माध्यम से स्वस्थ रहने को प्रोत्साहित कर रहे हैं। भविष्य में हेल्थ प्रीमियर लीग का आयोजन हल्द्वानी और श्रीनगर में भी किया जाएगा।

हेल्थ मैस्कट ‘डॉ. भनूली’ के अनावरण अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया गया कि हेल्थ मैस्कट स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न जागरूकता अभियानों को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है। डॉ. भनूली का उद्देश्य प्रमुख स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों जैसे निशुल्क जांच योजना, 104 हेल्पलाइन, ईजा-बोई योजना, स्वस्थ जीवनशैली व अन्य योजनाओं का प्रचार करना है। यह मैस्कट लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक करेगा और उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित करेगा।

स्वाति एस. भदौरिया, मिशन निदेशक, एन.एच.एम. ने बताया कि उत्तराखंड हेल्थ प्रीमियर लीग के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं की जानकारी हर नागरिक तक पहुंचे, ताकि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रह सकें और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं। इसके अलावा, क्रिकेट टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण भी किया जा रहा है, ताकि प्रदेश की अधिक से अधिक जनता तक स्वास्थ्य संदेश पहुंच सके।

मिशन निदेशक ने बताया कि आमजन मानस को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन विभिन्न नवीन प्रयास कर रहा है। जिसकी कड़ी में स्वास्थ्य निदेशालय परिसर में पूर्व में थीम पार्क, जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में क्लिप-ऑन स्थापित किए गए हैं।

शुभारंभ कार्यक्रम में उमेश शर्मा रायपुर विधायक, अमित सिन्हा खेल सचिव, डॉ. तारा आर्या स्वास्थ्य महानिदेशक, डॉ. मनु जैन निदेशक एनएचएम, डॉ. तृप्ति बहुगुणा स्वास्थ्य सलाहकार, राजेश ममगाईं प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, डॉ. कुलदीप मार्तोलिया सहायक निदेशक एनएचएम व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

पहला मैच:
पहले दिन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन.एच.एम.) ने संपूर्ण टीकाकरण थीम- ‘समझदारी दिखाएं, बच्चे का संपूर्ण टीकाकरण कराएं’ पर मैच खेलते हुए सिडकुल को पराजित किया जो कि तंबाकू उन्मूलन थीम ‘जिंदगी चुनो, तंबाकू नहीं’ पर मैच खेला रहा है।

सिडकुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। जहां एन.एच.एम. ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जवाब में सिडकुल की टीम 18.2 ओवर में महज 117 रन पर ऑल आउट हो गई और एन.एच.एम. ने 59 रन से मैच जीता। एन.एच.एम. टीम के ओर से बिदेश डोभाल को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरा मैच:
दूसरे मैच में यूपीसीएल गैर संचारी रोग थीम- ‘आज से थोड़ा कम तेल, चीनी ओर नमक’ पर मैच खेलते हुए पोस्ट ऑफिस को पराजित किया जो कि जल जनित रोग थीम- ‘उत्तराखंड है तैयार, डेंगू मानेगा हार’ पर मैच खेल रहा है।

यूपीसीएल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। जवाब में पोस्ट ऑफिस की टीम आठ विकेट के नुकसान पर महज 103 रन पर सिमट गई और यूपीसीएल ने 54 रन से मैच जीता। यूपीसीएल टीम के ओर से गौरव घिल्डियाल को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

ई बुक के लिए इस विज्ञापन पर क्लिक करें

Rajesh Pandey

उत्तराखंड के देहरादून जिला अंतर्गत डोईवाला नगर पालिका का रहने वाला हूं। 1996 से पत्रकारिता का छात्र हूं। हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश आज भी जारी है। लगभग 20 साल हिन्दी समाचार पत्रों अमर उजाला, दैनिक जागरण व हिन्दुस्तान में नौकरी की, जिनमें रिपोर्टिंग और एडिटिंग की जिम्मेदारी संभाली। 2016 में हिन्दुस्तान से मुख्य उप संपादक के पद से त्यागपत्र देकर मानव भारती संस्था में सेवाएं शुरू कीं, जहां बच्चों के बीच काम करने का अवसर मिला। संस्था के सचिव डॉ. हिमांशु शेखर जी ने पर्यावरण तथा अपने आसपास होने वाली घटनाओं को सरल भाषा में कहानियों के माध्यम से प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया। बच्चों सहित हर आयु वर्ग के लिए 60 से अधिक कहानियां एवं कविताएं लिखी हैं। स्कूलों एवं संस्थाओं के माध्यम से बच्चों के बीच जाकर उनको कहानियां सुनाने का सिलसिला आज भी जारी है। बच्चों को कहानियां सुनाने, उनसे बातें करने, कुछ उनको सुनने और कुछ अपनी सुनाना पसंद है। रुद्रप्रयाग के खड़पतियाखाल स्थित मानव भारती संस्था की पहल सामुदायिक रेडियो ‘रेडियो केदार’ के लिए काम करने के दौरान पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। सामुदायिक जुड़ाव के लिए गांवों में जाकर लोगों से संवाद करना, विभिन्न मुद्दों पर उनको जागरूक करना, कुछ अपनी कहना और बहुत सारी बातें उनकी सुनना अच्छा लगता है। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम के स्वच्छता का संदेश देने की पहल की। छह माह ढालवाला, जिला टिहरी गढ़वाल स्थित रेडियो ऋषिकेश में सेवाएं प्रदान कीं। जब भी समय मिलता है, अपने मित्र मोहित उनियाल व गजेंद्र रमोला के साथ पहाड़ के गांवों की यात्राएं करता हूं। ‘डुगडुगी’ नाम से एक पहल के जरिये, हम पहाड़ के विपरीत परिस्थितियों वाले गांवों की, खासकर महिलाओं के अथक परिश्रम की कहानियां सुनाना चाहते हैं। वर्तमान में, गांवों की आर्थिकी में खेतीबाड़ी और पशुपालन के योगदान को समझना चाहते हैं। बदलते मौसम और जंगली जीवों के हमलों से सूनी पड़ी खेती, संसाधनों के अभाव में खाली होते गांवों की पीड़ा को सामने लाने चाहते हैं। मित्र मोहित उनियाल के साथ, बच्चों के लिए ‘डुगडुगी’ नाम से प्रतिदिन डेढ़ घंटे के निशुल्क स्कूल का संचालन किया। इसमें स्कूल जाने और नहीं जाने वाले बच्चे पढ़ते थे। यह स्कूल फिलहाल संचालित नहीं हो रहा है। इसे फिर से शुरू करेंगे, ऐसी उम्मीद है। बाकी जिंदगी की जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक और एलएलबी वर्तमान में मानव भारती संस्था, देहरादून में सेवारत संपर्क कर सकते हैं: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला जिला- देहरादून, उत्तराखंड-248140 राजेश पांडेय Email: rajeshpandeydw@gmail.com Phone: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker