CareerhealthUttarakhand

Uttarakhand Nursing Admissions 2025: कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया पहले की तरह रहेगी, मंत्री की अध्यक्षता में फैसला

देहरादून,, 02 जुलाई, 2025: उत्तराखंड में राजकीय और निजी नर्सिंग कॉलेजों में इस बार भी प्रवेश प्रक्रिया पहले की तरह ही होगी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक के मुख्य बिंदु:

  • प्रवेश प्रक्रिया: इस वर्ष भी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया पूर्व की भांति ही संचालित होगी ताकि छात्रों को समय पर प्रवेश मिल सके।
  • समिति का गठन: भविष्य में नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया को आईएनसी (भारतीय नर्सिंग परिषद) दिशानिर्देशों के अनुरूप बनाने के लिए एच.एन.बी. चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है। यह समिति एक ठोस प्रस्ताव तैयार कर शासन को सौंपेगी।
  • निजी कॉलेजों की मांग: निजी नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन ने 50% सीटें सीधे भरने की अनुमति मांगी, जबकि शेष 50% सीटें विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा से भरी जाएं। इसके बावजूद रिक्त रहने वाली सीटों को भरने की अनुमति भी एसोसिएशन को दी जाए।
  • कुलपति डॉ. ओंकार सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा और तीन काउंसलिंग के बाद भी रिक्त रहने वाली सीटों को निजी संस्थान न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर स्वयं भर सकते हैं, यह व्यवस्था नर्सिंग पाठ्यक्रम अधिनियम में है।
  • मंत्री का निर्देश: डॉ. रावत ने विश्वविद्यालय प्रशासन को समयबद्धता को देखते हुए इस बार की प्रवेश प्रक्रिया पूर्व की भांति आयोजित करने का निर्देश दिया।
  • अगले सत्र की तैयारी: अगले शैक्षणिक सत्र से प्रवेश प्रक्रिया को और पारदर्शी और सुलभ बनाया जाएगा। इसके लिए गठित पांच सदस्यीय समिति में निजी नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन के दो सदस्य भी शामिल होंगे। समिति की रिपोर्ट और आईएनसी की गाइडलाइन के आधार पर शासन नई गाइडलाइन जारी करेगा।

बैठक में उपस्थित अधिकारी:

बैठक में सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. आर. राजेश कुमार, एच.एन.बी मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. ओंकार सिंह, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना, कुलसचिव मेडिकल विश्वविद्यालय डॉ. आशीष उनियाल, रजिस्ट्रार नर्सिंग काउंसिल मनीषा ध्यानी, निजी नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन के पदाधिकारी और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read: Uttarakhand Information Department Promotions: प्रशांत रावत बने प्रशासनिक अधिकारी, डीजी तिवारी ने दी बधाई

Rajesh Pandey

newslive24x7.com टीम के सदस्य राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून के निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। जीवन का मंत्र- बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button