यूकेपीएससी ने जारी की पीसीएस मुख्य परीक्षा की अपडेट जानकारी
16 नवम्बर से 19 नवम्बर तक हरिद्वार एवं हल्द्वानी नगर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में होनी है मुख्य परीक्षा
हरिद्वार। न्यूज लाइव ब्यूरो
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा ( सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024) के 182 पदों के सापेक्ष प्रारम्भिक परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क जमा कराने तथा मुख्य परीक्षा के लिए नगर के चयन का विकल्प मांगा है।
आयोग के अनुसार, अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर दिए गए लिंक का प्रयोग करते हुए मुख्य परीक्षा के लिए निर्धारित अंतिम तिथि तक नगर के चयन के लिए विकल्प भरते हुए परीक्षा शुल्क जमा करना सुनिश्चित करें।
देखें- अधिक जानकारी
दिनांक 16 नवम्बर, 2024 से 19 नवम्बर, 2024 तक हरिद्वार एवं हल्द्वानी नगर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने एवं मुख्य परीक्षा का शुल्क जमा करने से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार हैं-
- मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन करने एवं परीक्षा शुल्क Net Banking/Debit Card/Credit Card/UPI के माध्यम से जमा करने की प्रारम्भ तिथि- 07.09.2024 (शनिवार)
2. मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन करने एवं परीक्षा शुल्क Net Banking/Debit Card/Credit Card/UPI के माध्यम से जमा करने की अंतिम तिथि- 21.09.2024 (शनिवार)।
देखें- अधिक जानकारी