चांद पत्थर को हिला तक नहीं पाए थे अंग्रेज

मैं वर्ष 2008 में यहां आया था, तब मुझे जानकारी मिली थी कि इस पत्थर के नीचे राजा का खजाना दबा है और अंग्रेज इस खजाने को निकालना चाहते थे। इसलिए इस पत्थर को हटाने के उन्होंने बहुत प्रयास किए, यहां तक उसको तोड़ने के लिए गोलियां तक चलाईं पर पत्थर हिला तक नहीं।