Creativity
बेटी
बेटी
भर दूँगी ख़ुशियों से दामन,
मुझको कम न समझना तुम
नाम रौशन ही करूँगी,
मन को मैला करना न तुम
बेटा ज़िगर का टुकड़ा तुम्हारा,
मुझको कम न समझना तुम
नाम रौशन ही करूँगी,
मन को मैला करना न तुम
बेटा ज़िगर का टुकड़ा तुम्हारा,
मैं भी तुम्हारा अंश हूँ
जन्म से पहले न मारो,
मैं भी तुम्हारा वंश हूँ
शिक्षा की छाँव देना मुझे,
न बोझ तुम कहना कभी
गौरा सी मैं बनूँगी,
गर्व करेंगे फिर सभी
मत धुलो तुम पाँव मेरे,
न नौ दिन के व्रत रखो
मैं तुम्हारा सम्बल बनूँगी,
तुम यदि हिम्मत रखो
घोंटो न मेरा गला तुम,
मेरी माँ की कोख में
अस्तित्व मेरा यूँ मिटाकर,
फिर दिन काटोगे शोक में
- कान्ता घिल्डियाल
Tags
Girl child, Mother, Happiness, Sorrow, Education,newslive24x7.com